सितंबर 2025 महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के लिए एक शानदार महीना साबित हुआ, जिसमें कंपनी ने कई नए रिकॉर्ड बनाए. कंपनी ने इस महीने 56,233 SUV डीलरों को भेजीं, जो अब तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल रही. इसके दो सबसे लोकप्रिय मॉडल स्कॉर्पियो और थार ने भी अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की. यही नहीं, M&M की दो इलेक्ट्रिक SUV BE 6 और XUV 9e ने भी प्रोडक्शन, सेल और एक्सपोर्ट तीनों मामलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
सितंबर में के चाकन प्लांट से इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की 5,959 यूनिट्स बनीं, जो अगस्त 2025 (4,921 यूनिट्स) से 21% ज्यादा हैं. BE 6 और XUV 9e ने कंपनी के कुल 57,150 SUVs के उत्पादन में 10% हिस्सेदारी दी. यह आंकड़ा भी अब तक का सबसे ज्यादा है और पिछले साल सितंबर 2024 (46,152 यूनिट्स) से 24% ज्यादा है. पहली बार इन दो ई-SUVs का मासिक उत्पादन 5,000 यूनिट्स से ऊपर गया है. अब तक इनकी कुल 9 महीने की प्रोडक्शन 35,085 यूनिट्स तक पहुंच गई है.
एक्सपोर्ट भी बढ़ादिलचस्प बात यह है कि सितंबर 2025 में महिंद्रा ने BE 6 और XUV 9e की 210 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो अब तक की सबसे ज्यादा मासिक निर्यात है. अब तक कुल 217 यूनिट्स विदेश भेजी गई हैं, जिनमें मार्च में 1, मई में 3, और जून, जुलाई व अगस्त में 1-1 यूनिट शामिल हैं.
महिंद्रा ने बेचीं इतनी गाड़ियांजनवरी से सितंबर 2025 के बीच इन इलेक्ट्रिक SUVs की कुल 31,262 यूनिट्स डीलरों को भेजी गईं. यह महिंद्रा की कुल 4,46,697 SUV सेल (जो पिछले साल से 16% ज्यादा हैं) में 6% हिस्सेदारी रखती हैं. सितंबर में भेजी गई 4,320 यूनिट्स अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, और यह चौथा महीना है जब इन दोनों ई-SUVs की डिस्पैच 4,000 यूनिट्स से ऊपर रही.
You may also like
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल