Artificial Intelligence जब से आया है, लोगों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहा है. अगर आप भी एआई के जरिए शॉर्ट वीडियो बनाने का सोच रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकें या फिर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील्स की तरह पोस्ट कर सकें तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से एआई टूल्स इस काम में आपकी मदद कर सकते है. कुछ ऐसे टूल्स हैं जो टेक्स्ट को वीडियो बनाने में मदद कर सकते हैं, इन टूल्स की मदद से आप लोग शॉर्ट वीडियो, ऐड वीडियो, एनिमिटेड वीडियो जैसी चीजें बना सकते हैं. इन टूल्स से आप कुछ ही सेकंड्स में प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं और वो भी फ्री.
Meta AIMeta के पास भी एक एआई टूल है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इस टूल को व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के जरिए आप एक्सेस कर सकते हैं. इस एआई टूल को टेक्स्ट भेजिए और ये टूल आप लोगों को 6 सेकंड का वीडियो चुटकियों में तैयार करके दे देगा. खास बात तो ये है कि इस काम के लिए किसी सॉफ्टवेयर की भी जरूरत नहीं है, ये टूल पूरी तरह फ्री है.
Google AI Studioगूगल का ये एआई टूल वेब पर काम करता है, इस टूल को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दीजिए और ये टूल आपके प्रॉम्प्ट के हिसाब से आपको शॉर्ट वीडियो बनाकर दे देगा. इसमें दो मॉडल्स हैं जो अलग-अलग तरह का आउटपुट देने के लिए जाने जाते हैं और गौर करने वाली बात ये है कि ये टूल्स अभी फ्री में उपलब्ध हैं.
Kling AIअगर आप लोगों का फोकस विजुअल डिटेल्स पर रहता है तो ये एआई टूल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. ये टूल कैरेक्टर, कैमरा एंगल और बैकग्राउंड जैसी चीजों को डिफाइन कर सकता है. फिलहाल ये एआई टूल वॉटरमार्क के साथ आप लोगों फ्री में मिल जाएगा.
You may also like
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
SBI Clerk के 6589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया