Film Actress : बॉलीवुड फिल्मों में नाम बदलना कोई नई बात नहीं है। लंबे समय से अभिनेता और अभिनेत्रियां (Film Actress) नाम बदलकर बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। ऐसे अभिनेताओं ने ना सिर्फ बॉलीवुड में नाम कमाया है बल्कि बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है।
आज हम आपको ऐसी कुछ फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने नाम बदलकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। फिर इसके बाद उन्होंने आसमान की बुलंदियों पर अपना नाम अंकित किया है।
मीना कुमारीशायद ही किसी को पता होगा कि अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस (Film Actress) मीना कुमारी का यह नाम जन्म से नहीं था। उन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ये नाम रखा था। जन्म से मीना का नाम महजबी बानो था। वह मुस्लिम परिवार में जन्मी थी।
दावा किया जाता है कि मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट के दादा और मशहूर फिल्ममेकर विजय भट्ट ने मीना के करियर को बनाने में अहम योगदान दिया था। इस दौरान विजय को उनका नाम महजबीं काफी लंबा लगा। उन्होंने ही एक्ट्रेस का नाम मीना रखा था।
मधुबालामशहूर फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) मधुबाला को कौन नहीं जानता है। उनकी सुन्दरता के चर्चे आज भी होते है। हर कोई एक्टर उनके साथ काम जरुर करना चाहता था। क्या आपको पता है कि मधुबाला उनका असली नाम नहीं था।
उनका असली नाम मुमताज जहां था। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्में दीं। उन्हें बॉलीवुड की स्टंट क्वीन कहा जाता था।
रीना रॉयफिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) रीना रॉय ने जैसे ही इंडस्ट्री में कदम रखा वह रातों-रात स्टार बन गईं। लोगों को कईं एक्टर्स के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई। उनका नाम पढ़कर शायद कोई सोचे कि वह हिंदू हैं। लेकिन वह धर्म से मुस्लिम हैं। इनका असली नाम सायरा अली है। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके अफेयर के चर्चे काफी रहे थे।
तब्बूअपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) तब्बू जन्म से हिन्दू नहीं है। वह एक मुस्लिम परिवार में जन्मी थी। उनका नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। आज भी शायद किसी को उनका यह नाम नहीं पता होगा। तब्बू आज के दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है।
मान्यता दत्तमशहूर एक्टर सुनील दत्त की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस मान्यता दत्त भी जन्म से मुस्लिम थी। लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदला है। मान्यता का जन्म से नाम दिलनवाज शेख था। इसे बदलकर ही उन्होंने मान्यता रखा था।
You may also like
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला प्रतिष्ठित संसद रत्न अवार्ड
परिवहन निरीक्षक निकला करोड़ों का मालिक: एसीबी की सर्च में हुआ चल-अचल संपत्तियों का खुलासा
जयपुर में होगा इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ म्यूज़िक का आगाज
लडकियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले आरोपी को भेजा जेल