Next Story
Newszop

गजब का चमत्कार! न ताला टूटा.. CCTV में कोई नहीं, फिर मंदिर से गायब सोना कैसे वापस आया?….

Send Push

Gold Missing in Temple: केरल स्थित ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से एक गजब का मामला सामने आया है. यहां सोने की एक छड़ को लेकर मचे बवाल में नया रहस्य आ गया. बताया गया कि ये सोने की रॉड रविवार को मंदिर परिसर के भीतर ही रेत में दबी हुई मिली जिसे पुलिस और जांच टीम ने खोजा. खास बात ये रही कि इसकी तलाश में स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम में सीसीटीवी में न तो किसी के अंदर आने के सबूत हैं और न बाहर जाने के. ऐसे में भक्तों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया और कहा कि भगवान खुद अपनी अमानत वापस ले आए हैं.

बैग खोला गया तो रॉड गायब..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की शुरुआत 27 अप्रैल को हुई थी जब गर्भगृह के दरवाजों की मरम्मत का काम शुरू किया गया. दरवाजों से निकाले गए सोने से सुनार ने एक 12 सेंटीमीटर लंबी वेल्डिंग रॉड बनाई थी. जिसका इस्तेमाल दरवाजे पर सोने की प्लेटें वेल्ड करने में होना था. बुधवार तक काम पूरा हुआ और मंदिर प्रबंधन ने सारी सोने की वस्तुएं एक कपड़े के थैले में डालकर स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रख दीं. लेकिन शनिवार सुबह जब बैग खोला गया तो रॉड गायब मिली.

स्ट्रॉन्ग रूम दोबारा नहीं खोला गया..
फिर हड़कंप मचा. जांच के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली. जिसमें बुधवार को सोने का बैग स्ट्रॉन्ग रूम में रखते समय रॉड उसमें मौजूद दिखी. गुरुवार और शुक्रवार को कोई काम नहीं हुआ और स्ट्रॉन्ग रूम दोबारा नहीं खोला गया. इसलिए सुरक्षा एजेंसियों का शक मंदिर के भीतर ही किसी पर गया. हालांकि रॉड का मिलना इस पूरे मामले को और रहस्यमय बना गया. CCTV में किसी भी संदिग्ध की कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई, और ताला भी सही सलामत था.

चोरी की गई रॉड चुपचाप वापस…
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास सोना रखने की जिम्मेदारी थी उन पर उचित कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं डर की वजह से किसी ने चोरी की गई रॉड चुपचाप वापस तो नहीं रख दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह घटना लापरवाही थी या सुनियोजित चोरी की एक नाकाम कोशिश. लेकिन भक्तों के लिए यह अब भी एक रहस्य से कम नहीं कि बिना कोई दरवाजा खुले बिना कोई संदिग्ध दिखे रॉड आखिर रेत में पहुंची कैसे.

Loving Newspoint? Download the app now