बिहार के पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पारस हॉस्पिटल के अंदर कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बाकी के चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बदमाश तौसीफ उर्फ बादशाह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. यानि अब हत्याकांड में पांचों की गिरफ्तारी हो गई है. पश्चिम बंगाल में STF की छापेमारी के दौरान चारों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
बताया जा रहा है कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस इन सभी को लेकर पटना पहुंचेगी. ये सभी हत्याकांड में शामिल थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी इस पूरे मामले में शामिल है जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस के सूत्र पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. कुछ भी नहीं बता रहे. देखना होगा कि पुलिस इस पर कब और क्या बयान देती है. बताया जा रहा है कि तौसीफ के अलावा दूसरा हत्यारोपी आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है.
कौन था कुख्यात चंदन मिश्रा?
पटना में गुरुवार की सुबह निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर चंदन की हत्या कर दी. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. चंदन मिश्रा पारस अस्पताल के ICU वार्ड नंबर 209 में भर्ती था. यहां पांच शूटर्स बेखौफ होकर पहुंचे और अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की. जिससे उसकी मौत हो गई. चंदन मिश्रा नाम का व्यक्ति जो पटना के बेऊर जेल में बंद था, वो भी हत्या के जुर्म में ही जेल में था. पैरोल पर इलाज कराने पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. चंदन मिश्रा 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोपी था. बक्सर में चंदन एक गैंग चलाता था. उस गैंग का वो लीडर था.
तीन सीसीटीवी फुटेज वायरल
इससे पहले हत्याकांड से जुड़े तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. दो हत्या से पहले के और एक हत्या के बाद का. एक सीसीटीवी फुटेज में चंदन की हत्या से पहले पांचों आरोपी पारस अस्पताल के पास एक गली में खड़े दिखे. इसमें पांचों आपस में हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. दूसरे सीसीटीवी फुटेज ICU वार्ड में एंट्री का था. जबकि, तीसरे फुटेज में अपराधी बेखौफ होकर बाइक पर भागते दिखे.
You may also like
घर से खैर की लकड़ी का जखीरा बरामद, वन विभाग की दबिश
मैरीटाइम सेक्टर के युवा राष्ट्रहित एवं हमारी सामुद्रिक विरासत की प्रतिष्ठा के संवर्धन-संरक्षण के विचार के साथ कर्तव्यरत रहेंः भूपेंद्र पटेल
क्रिकेट में बने रहने के लिए उच्च स्तर की फिटनेस बेहद अहम : रवि बिश्नोई
साइयारा: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म
अमित साहनी की लिस्ट: एक दिलचस्प रोमांटिक कॉमेडी