उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां वैवाहिक कलह और नशे की लत ने एक परिवार को उजाड़ दिया. पत्नी ने ही अपने पति का गला साड़ी के पल्लू से कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है.
घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के कस्बा पहाड़ापुर की है. यहां रहने वाले 25 वर्षीय शिवम शुक्ल की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शिवम की हत्या उसकी पत्नी निशा शुक्ला ने ही की थी. वारदात में प्रयुक्त साड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. 16 अगस्त की रात शिवम गांव में जन्माष्टमी कार्यक्रम देखकर देर रात नशे की हालत में घर लौटा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा और हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान गुस्से में आकर निशा ने अपनी ही साड़ी से पति का गला कस दिया. और उसकी सांसें थमने तक नहीं छोड़ा. कॉल डिटेल की जांच में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं मिली. पूछताछ में निशा ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि शिवम रोज नशे में धुत होकर घर आता था और आए दिन उसे पीटता था. जन्माष्टमी की रात भी वही हुआ. लेकिन इस बार उसने सबकुछ खत्म करने का फैसला कर लिया.
मृतक ने 2 दिन पहले जो बताया वह सच निकला
मृतक के पिता की मानें तो हत्या से दो दिन पहले शिवम ने अपनी मां ममता शुक्ला से कहा था. निशा मुझे जिंदा नहीं देखना चाहती, एक दिन वो मुझे मार डालेगी. परिजनों ने उस समय बेटे को समझाकर शांत करा दिया. पिता लल्लू शुक्ला का कहना है- अगर हमें जरा भी अंदाजा होता कि शिवम की बात सच हो जाएगी, तो निशा को मायके भेज देते. कम से कम बेटे की जान बच जाती.
You may also like
फडणवीस का बिना नाम लिए 'विपक्ष' पर हमला- पहले देश, अब महाराष्ट्र की बदनामी कर रहे
राजनीति में वैचारिक मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा लेकिन अभद्र टिप्पणियां अस्वीकार्य: संजय निरुपम
नोएडा : वाहनों पर नकली रिफ्लेक्टर टेप मिलने पर सख्ती, 10 हजार रुपए तक लगेगा जुर्माना
संजीव सैमसन की चुनौतियाँ: एशिया कप 2025 में ओपनिंग स्थान पर संकट
DSLR की टक्कर के कैमरे वाले 5 Upcoming Smartphones 2025 में मचाएंगे धमाल 2025 में मचाएंगे धमाल