राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते एक मासूम बच्चे की जिंदगी अचानक खतरे में पड़ गई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय वीरू नाले में गिर गया और तेज बहाव उसे दूर तक बहा ले गया। पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
रामलीला मैदान में खेलते समय हुआ बड़ा हादसाहुसैनगंज इलाके में रहने वाला वीरू बुधवार शाम रामलीला मैदान में खेल रहा था। मैदान की दीवार हैदर कैनाल से सटी हुई है। खेलते समय उसके कुछ कंचे नाले में जा गिरे। कंचे निकालने की कोशिश में वीरू अचानक फिसल गया और सीधे नाले में जा गिरा। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव ने उसे बहा दिया।
स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकामघटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वीरू को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि बच्चे को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। लोगों की आंखों के सामने मासूम बह गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू में जुटींघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत नगर निगम की मदद ली गई और गोताखोरों को बुलाया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
मेयर सुषमा खर्कवाल ने जताया दुख और दिया आश्वासनघटना पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन बच्चे की तलाश में पूरी मेहनत कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
3 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहींशाम करीब 6 बजे नाले में गिरे वीरू का कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना से परिवार सदमे में है। इलाके के लोग नाले के किनारे जमा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।
You may also like
शर्मनाक! बेटियों को पोर्न दिखाकर उनके सामने ही मां के साथ बनाये शारीरक सम्बन्ध, माँ ने रो रो कर सुनाई पूरी दांस्तां
एक बच्चे की मां से की शादी, फिर 4 दोस्तों संग मिलकर साल भर करता रहा गैंगरेप… पहचान छिपाकर दिया था धोखा
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11 का खुलासा
'एमएसएमई फॉर भारत' पहल: आठ शहरों में सफल आयोजन, छोटे उद्योगों को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान
सुपौल में विश्वकर्मा पूजा के दौरान महिला डांसर के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार