बिहार के भागलपुर में शादीशुदा महिला का एक युवक से अफेयर था. दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे. मगर वो कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक रोज जब प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा, सास-ससुर ने दोनों को रोमांस करते देख लिया. बस फिर क्या था. बात पूरे गांव में फैल गई. फिर दोनों की शादी करवा दी गई. हैरानी की बात यह रही कि महिला के पति ने खुद कहा अगर मेरी पत्नी को उसी से प्यार है तो मैं उसकी शादी उसी से करवा देता हूं.
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर जिले के तारापुर की रहने वाली साक्षी (20) (बदला हुआ नाम) की शादी करीब एक साल पहले अंगारी गांव के बिट्टू उर्फ सिकंदर कुमार सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही बिट्टू रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया.
राहुल को घर बुलाती थी प्रेमिका
इसी बीच साक्षी का अपने पुराने प्रेमी राहुल सिंह से दोबारा संपर्क हो गया और दोनों फिर करीब आने लगे. बिट्टू ने गांव में परिवार से अलग एक नया मकान बनवाया था जिसमें साक्षी अकेली रहती थी. पति के बाहर रहने का फायदा उठाते हुए साक्षी ने करीब पांच दिन पहले अपने प्रेमी राहुल को घर बुला लिया. परिवार को शक न हो इसके लिए उसने बहाना बनाया कि तबीयत ठीक नहीं है और वह खाना नहीं बना पा रही है. राहुल घर के छज्जे पर बने एक छोटे कमरे में रह रहा था.
विदा करके ले गए बहू को
बीती रात जब साक्षी के सास-ससुर खाना देने पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जुटी और पंचायत बुलाई गई. पंचायत के फैसले के बाद प्रेमी-प्रेमिका की गांव में ही शादी करा दी गई. गांव वालों की मौजूदगी में शादी के बाद दोनों से स्टांप पेपर पर यह लिखवाया गया कि अब वे पति-पत्नी के रूप में साथ रहेंगे. इसके बाद राहुल के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और हिंदू रीति-रिवाज से लड़की को विदा कराकर अपने घर ले गए.
दूसरी ओर साक्षी के मायकेवालों को जब पूरी घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर आने से साफ इनकार कर दिया. उनका कहना था कि, आप लोगों को जो ठीक लगे करें, हम अपनी बेइज्जती के लिए वहां नहीं जाएंगे. खबर लिखे जाने तक यह मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था. फिलहाल ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
You may also like
सीएम योगी के निर्देश पर संवर रहा कमजोर परिवार की बेटियों का भविष्य
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने देखा 'क्राफ्ट रूट्स' मॉडल
ट्रंप के आने से ठीक पहले हमास का बड़ा दांव, 20 ज़िंदा बंधकों को छोड़ने को तैयार
W,W,W,W,W: Annabel Sutherland ने रचा इतिहास, Women's ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चलाता था क्लिनिक