नोएडा. कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था. इसी बीच पति ने बैंककर्मियों के साथ मिलकर पत्नी के फ्लैट पर 41 लाख का लोन ले लिया. पत्नी को जब मामले की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. महिला मूलरूप से इटावा की रहने वाली है. उसने पति और बैंककर्मियों पर 41 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कराई है.
इटावा जिले के गांव खुदायगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह करीब तीन साल से पति से अलग रह रही है और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. इसी बीच पति ने बैंककर्मियों के साथ मिलकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर पर दिल्ली के फ्लैट पर 41 लाख का लोन ले लिया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 2008 में गाजियाबाद के कुलभूषण सिंह से हुई थी. जून 2022 से वह अपने पति से अलग रह रही है. तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसने मायके की मदद से दिल्ली के मयूर विहार फेज-तीन स्थित कोंडली में फ्लैट खरीदा था. 2017 में आईडीबीआई बैंक से 42 लाख रुपये का लोन लिया था. जून 2022 में लोन के 12.70 लाख रुपये के लोन के बचे थे. अब बैंक से पता चला कि उसी संपत्ति पर 41 लाख रुपये का टॉपअप लोन सेक्टर-63 स्थित आईडीबीआई बैंक से करा लिया गया है.
जब बैंक की शाखा में जानकारी की तो ब्रांच मैनेजर ने कोई जानकारी नहीं दी और उल्टा बैंक से भगा दिया. बाद में पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने साजिश के तहत बैंक कर्मचारियों से साथ मिलकर फर्जी साइन करके पीड़िता के नाम पर 41 लाख रुपये का टॉपअप लोन लिया है. सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
India Post Gds Recruitment 05: डाक विभाग मे निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन ˠ
दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ 05 का नया मॉडल: कीमत और फीचर्स का बेहतरीन मेल ˠ
अपने आईपीएल भविष्य पर बोले एमएस धोनी-'अभी मेरे लिए कोई फैसला लेने का समय नहीं'
रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर पर बीसीसीआई ने दी बधाई, बताया भारतीय क्रिकेट का प्रेरणास्रोत
चैम्पियंस लीग: पीएसजी ने आर्सेनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रुइज़ और हकीमी रहे हीरो