- यदि आप अपनी बढ़ी हुई तोंद को लेकर परेशान हैं और आपकी फिजिकल फिटनेस खराब हो रही है तो मायूस होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा देशी उपचार जिससे कुछ ही दिनों में आपकी तोंद खत्म हो जाएगी और आप हो जाएंगे फिट। बस हर रोज रात में आपको नियमित रूप से एक गिलास जूस पीना है जो टमी के फैट को बर्न कर स्लिम एंड ट्रिन बना देगा।
यह जूस ही क्यों :
- सोने से पहले पिएं यह जूस तोंद घटाने में खीरे का जूस काफी लाभदायक माना गया है। यह पेट को साफ करने के साथ ही चर्बी खत्म करता है। इसका जूस बनाने के लिए दो खीरे, दो छोटे चम्मच नीबू का रस, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, दो छोटे चम्मच चीनी, एक छोटा चम्मच- भुना जीरा पाउडर, तीन से चार पुदीना पत्ती, काले व सफेद नमक की जरूरत होती है।
बनाने की विधि :
- ऐसे बनाएं खीरे का जूस खीरे को धो लें और छोटे- छोटे टुकड़े कर छिलके सहित जूसर में डालें। अदरक और पुदीना भी जूसर में डाल दें और जूस निकाल लें। इसमें चीनी, नींबू का रस, भुना जीरा पाउडर, काला व सफेद नमक अपने स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह हिलाएं। इससे एक गिलास खीरा जूस तैयार हो जाएगा। इस जूस का सोने से पहले सेवन करें। करीब 15 दिन तक इसका उपयोग करने पर आपको खुद ही अपनी तोंद के आकार प्रकार में फर्क समझ में आ जाएगा। तोंद पहले की तुलना में काफी कम हो जाएगी और लिवर भी मजबूत होगा।
You may also like
पत्नी का अजीबोगरीब प्रस्ताव, 15 दिन प्रेमी-15 दिन पति के साथ रहूंगी, 1 साल में 10 बार भाग चुकी है विवाहिता
Ro-Ro Car Train Service: गणेश महोत्सव से पहले गोवा पहुंची कोंकण रेलवे की पहली रो-रो कार ट्रेन, जानें कितना है किराया?
इजरायल ने गाजा शहर पर आक्रमण जारी रखने का लिया संकल्प, अकाल से मौतें बढ़ीं
एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार शिव अरूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत की धमकी पर जताई चिंता
सुप्रीम कोर्ट का एसआईआर को पूर्ण समर्थन, चुनाव आयोग को मिली मजबूती: अधिवक्ता सिद्धांत कुमार