India AI Model: भारत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने की ओर है. सरकार का कहना है कि वह फरवरी 2026 तक स्वदेशी AI मॉडल लॉन्च करेगी. सरकार का दावा है कि इस एआई मॉडल को पूरी तरह भारतीय डेटा सेट्स पर प्रशिक्षित किया जाएगा और इसे भारत में ही होस्ट किया जाएगा. India AI Impact Summit के दौरान भारत इस मॉडल को औपचारिक रूप से लॉन्च करेगा. सरकार ने एआई के लिए देश की कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए 38,000 GPUs तैनात किए हैं, जो शुरुआती टारगेट 10,000 यूनिट से कई गुना अधिक है.
स्वदेशी एआई मॉडलइलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस. कृष्णन ने घोषणा की है कि भारत का पहला स्वदेशी एआई मॉडल फरवरी 2026 में होने वाले India AI Impact Summit से पहले लॉन्च हो जाएगा. एस. कृष्णन ने बताया कि देश ने 38,000 GPUs तैनात कर कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई दी है और अब पूरी तरह भारतीय डेटा पर आधारित एआई मॉडल तैयार किया जा रहा है.
स्वदेशी AI मॉडल लॉन्च का रोडमैप तयइंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस. कृष्णन ने कहा कि भारत का पहला पूर्णत: स्वदेशी AI मॉडल इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 में होने वाले India AI Impact Summit के दौरान भारत इस मॉडल को औपचारिक रूप से लॉन्च करेगा. कृष्णन ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष के अंत तक हमारा पहला फाउंडेशनल मॉडल तैयार होगा और इंडिया एआई समिट के समय तक इसे लॉन्च किया जा सकेगा.
38,000 GPUs से बनी मजबूत कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चरकृष्णन ने बताया कि भारत ने एआई मॉडल्स के लिए कंप्यूट पावर को तेजी से बढ़ाया है. जहां शुरू में लक्ष्य 10,000 GPUs का था, वहीं अब 38,000 GPUs सफलतापूर्वक तैनात किए जा चुके हैं. सरकार इस इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बढ़ा रही है और हर तिमाही में ओपन बिडिंग प्रोसेस के जरिए और GPUs जोड़ने की योजना बना रही है ताकि भारतीय कंपनियों को भी इसका लाभ मिल सके.
स्वदेशी GPU विकास की दिशा में कदमMeitY सचिव ने यह भी बताया कि भारत अब India Semiconductor Mission 2.0 के तहत अपने खुद के GPU विकसित करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि घरेलू GPU निर्माण देश की टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भरता के लिए जरूरी है और यह भविष्य में भारत के AI इकोसिस्टम को और मजबूत बनाएगा.
भारतीय डेटा पर आधारित होगा Sovereign AI मॉडलMeitY के अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि भारत का Sovereign AI मॉडल पूरी तरह भारतीय डेटा सेट्स पर प्रशिक्षित होगा और इसे भारत में ही होस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार 12 घरेलू कंपनियों को इस दिशा में सहयोग दे रही है, जिनमें से कम से कम दो कंपनियां इस साल के अंत तक अपने खुद के फाउंडेशनल मॉडल तैयार कर लेंगी.
You may also like
ट्रांसजेंडर समूह को डीसी ने दिया पेंशन योजना का लाभ
झारखंड के राज्यपाल ने बलिदान हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर को दी श्रद्धांजलि,असम भेजा गया पार्थिव शरीर
बंगाल सरकार ने ई-रिक्शा पंजीकरण किया अनिवार्य, मालिकों के लिए 30 नवंबर तक की समयसीमा तय
मै हैरान नहीं हूं! क्या वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं रविंद्र जडेजा, बताया 2027 विश्व कप का प्लान
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे` हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर