बेगूसराया। बिहार के बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जबरिया शादी के बाद दुल्हन नीलू कुमारी अपने पिता उमेश यादव, भाई राजेश यादव के साथ पति हिमांशु यादव के घर पहुंची थी. लेकिन हिमांशु ने नीलू को अपने साथ रखने से मना कर दिया. इस बाद इनके बीच विवाद बढ़ गया और गुस्साए हिमांशु ने तीनों को गोली मार दी.
ट्रिपल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने दो आरोपी अभिषेक कुमार यादव और जुबैश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.
पकड़ुौआ शादी के कारण हुआ ट्रिपल मर्डर
गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है, जिसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के खिलाफ उनकी शादी करा दी जाती है. यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे.
You may also like
एक्ज़िमा, दाद-खाजऔर खुजली को जड़ से मिटाये, ये उपाय करें ⤙
गर्मी से हैं परेशान? जानें कैसा रहेगा आज यूपी, दिल्ली और बिहार का मौसम (26 अप्रैल 2025)
विदेश घुमाने और मकान का लालच देकर राजस्थान में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, इसाई मिशनरी पर मामला दर्ज
देवरों ने पकड़े भाभी के हाथ-पैर.. हैवान पति ने पेट में घुसाया 8 इंच का बेलन, तड़प-तड़प कर हुई महिला की मौत ⤙
पहलगाम हमला: पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब