इस दुनिया में पैसा बहुत महत्वपूर्ण चीज मानी जाती हैं और बहुत से व्यक्तियों को पैसों की कमी रहती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब घर में किसी प्रकार की समस्या या फिर किसी अन्य तरह की दिक्कत होती है तो घर में आया हुआ पैसा भी चला जाता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे टोटके के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप रात को सोने से पहले इस टोटके को करते हैं तो उसके पश्चात आपको कभी भी धन संबंधी परेशानी महसूस नहीं होगी।
आइए जानते हैं इस टोटके के बारे में:- टोटका करने की सामग्री:-आप सबसे पहले दो नींबू ले लीजिए उसके पश्चात आप एक छोटी सी सुई लीजिए और निम्बू में थोड़ा छेद कर दीजिये उसके पश्चात् आपको लौंग लेना होगा आप तीन लौंग को निम्बू में डाल दें इसके अतिरिक्त दूसरे निम्बू में आप तीन लौंग डाल दें इसके पश्चात् आपको धागा लेना होगा और लाल मिर्च लेनी होगी आप लाल मिर्च को धागे में बांध दें।
जब आप यह सभी विधि कर ले तो उसके पश्चात धागे को नींबू के साथ बांध दें एक मिर्ची को पहले नींबू के साथ और दूसरे को दूसरे के साथ बांध दीजिए इसके पश्चात आपको रात को सोने से पहले अपने घर के मुख्य द्वार से थोड़ी सी बगल में उस नींबू को रख दीजिए इसके अतिरिक्त उसके सामने दो अगरबत्ती जला दीजिए यदि आप इस टोटके को करते हैं तो इससे आपके घर में जितने भी दोष हैं वह सभी दूर हो जाएंगे।
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों व साथियों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की