झांसी. चार दिन पूर्व बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव में हुई बारह वर्षीय बालक की निर्मम हत्याकांड के प्रकरण से पुलिस ने शुक्रवार काे पर्दा उठा दिया.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपित मृतक के ताऊ व ताई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण मृतक की ताई के केवल बेटियां होने की कुंठा और उसकी बेटी संग मृतक द्वारा गलत हरकतें करना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Superintendent of Police नगर प्रीति सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 को ग्राम पुरा बडैरा निवासी रंजीत यादव ने अपने 12 वर्षीय पुत्र साहिल यादव की गला व लिंग काटकर की गई नृशंस हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में हत्या के वांछित अभियुक्त मंजू यादव पत्नी अवतार यादव (38 वर्ष), अवतार यादव पुत्र स्व.
शिवचरण यादव (40 वर्ष) एवं सत्येन्द्र यादव पुत्र रूप सिंह यादव (30 वर्ष), निवासी ग्राम पुरा बडैरा, थाना बबीना, को सुकमा-डुकमा रोड पर हाइवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्ता मंजू यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की खून से सनी हँसिया बरामद की गई.
ये था हत्या का कारण
अभियुक्ता मंजू यादव ने पूछताछ में बताया कि मृतक साहिल उसके देवर रंजीत का पुत्र था. वह 12 साल का था लेकिन उसकी हरकते बड़े लडकों जैसी थी. वह नशा करता था, स्कूल भी नहीं जाता था और अश्लील वीडियो और फोटो देखता था. उसने उसकी बेटी संग गलत करने का भी प्रयास किया. इसको लेकर वह उसे खेत पर बने कमरे में समझाने गई थी. लेकिन वहां साहिल उसे गाली गलौज करने लगा. और सब कुछ बार बार करने की धमकी दी. इस पर आवेश में आकर मंजू ने वहीं पड़े हसिए से उसका गला रेतकर व गुप्तांग पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी थी.
You may also like

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने न्यूयॉर्क में मनाया हैलोवीन, बेटी मालती मैरी को बना दिया 'घोस्ट प्रिंसेस', फोटोज वायरल

Bihar Election: RJD यानी कट्टा- क्रूरता,कुशासन और करप्शन; पीएम मोदी बोले-'कट्टा रखकर CM फेस पर हामी भरवाई गई'

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से लिंक, टारगेट किलिंग की थी तैयारी, पंजाब के गुरदासपुर में दो खालिस्तानी हैंडलर अरेस्ट

संरक्षण प्रयासों का असर: हिमाचल में हिम तेंदुओं की संख्या में वृद्धि

IND vs AUS: आखिरकार गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को किया बाहर, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सैमसन का पत्ता भी कटा





