रेशमा खान ने देह व्यापार को नेटवर्क मार्केटिंग के जैसे बढ़ाया था। केवल गोरखनाथ में ही नहीं इसके आस-पास के कई जिले से लेकर नेपाल तक लड़कियों का करती सप्लाई। रेशमा खान एक बड़ा मास्टरमाइंड थी। 14 के उम्र में अभी तक 300 लड़कियों का जिंदगी बर्बाद कर चुकी थी।
जानिए कैसे फांसती थी लड़कियों को रेशमा….
पहले नौकरी के इंटरव्यू के लिए होटल में लेकर जाती फिर कमरे में कुछ लड़कों के द्वारा गलत काम करवाती। उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमैन करती और इसके आर में लड़कियों से गलत काम करवाती थी।
रेशमा खान 14 के उम्र में एक बड़ा मास्टरमाइंड बन गई थी गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, सिद्धानगर के ज्यादातर होटल रेशमा के नेटवर्क में थे। एक बार लड़की रेशमा के चक्रव्यूह में फंस जाती, तब उसको और लड़कियों को लाने का ऑफर देती। यहां कमीशन का खेल शुरू हो जाता।
ऐसे में कुछ लड़कियों को टारगेट दिया जाता कि तुम कस्टमर पकड़कर लाओ। अगर कस्टमर तुम्हारे रिफरेंस से आता है, तो 30% तुम्हारा। मसलन,अगर 1500 रुपए मिले, तो कमीशन के 500 कस्टमर भेजने वाली लड़की को मिलता।
अब जानिए रेशमा पुलिस के जाल में कैसे फंसी…
3 FIR हुईं, 12 लोग अरेस्ट, 4 होटल मालिकों से पूछताछ इस गिरफ्तारी की कहानी 2 2025 को शुरू हुई। एक नाबालिग लड़की ने रामगढ़ताल थाने में FIR कराई। लड़की ने कहा- मेरा गैंगरेप हुआ है। यहां पर रेशमा का नाम सामने आया।
पुलिस रेशमा का पीछा करते हुए महाकुंभ तक पहुंची। घेराबंदी के बाद उसको पकड़ लिया गया। इसके बाद एक-एक करके 12 लोग अरेस्ट हुए। पुलिस अब इस मामले को जांच कर रही है। रेशमा के ऊपर अभी तक 3 FIR हुआ है। रेशमा किसी भी लड़की को फ़साने से पहले लड़कियों के बैकराउंड के बारे में पूरी तरह से पता करती थी।
अभी तक इस मामले में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। 4 होटलों के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
इस मामले में लगभग 15 लोगों के नाम और सामने आ रहे हैं। उन पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
You may also like
वैज्ञानिकों ने मीठे, वसायुक्त भोजन और मस्तिष्क पर होने वाले दुष्प्रभाव में पाया संबंध
नलिन कोहली का आरोप, 'नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही कांग्रेस, बयानबाजी से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश
job news 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
शुक्रदेव और मां लक्ष्मी मिलकर करेंगे इन 4 राशियों को मालामाल,दुख और कंगाली आसपास भी नहीं भटकेगी ι
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में बड़ा आंतकी हमला, पर्यटकों को मारी गोली, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन..