Mulank 7 People: हर व्यक्ति में अपनी खासियतें होती हैं. कोई सीधा-सादा होता है तो कोई चालाक. आज हम एक ऐसे मूलांक वाले जातकों के बारे में जानेंगे जो बहुत शातिर और रहस्यमयी होते हैं.
मूलांक 7
अंक शास्त्र में मूलांक 7 के जातकों को बेहद गहरी सोच वाला और रहस्यमयी बताया गया है. इन लोगों के मन में क्या चल रहा है ये कोई नहीं भांप पाता है. ये लोग बेहद बुद्धिमान होते हैं.
मूलांक 7 के स्वामी केतु
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है. अंक शास्त्र के अनुसा मूलांक 7 के स्वामी केतु होते हैं. केतु जातक को आध्यात्मिक बनाता है लेकिन साथ ही रहस्यमयी और अवसरवादी भी बनाता है.
मौका देखकर मारते हैं पलटी
ये जातक मौका देखकर कभी भी पलटी मार देते हैं. यानी कि अपने फायदे के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं. इसलिए इन लोगों पर भरोसा करना बहुत महंगा पड़ जाता है. कह सकते हैं कि ये लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.
इन लोगों को समझना मुश्किल
ये लोग बहुत रहस्यमयी होते हैं और अपने मन की बात किसी को नहीं पता चलने देते हैं. कोई नहीं समझ सकता कि इनके दिमाग और दिल में क्या चल रहा है. वे स्थिति देखकर बहुत ही प्रैक्टिकल सोच के साथ फैसले लेते हैं. वे अक्सर अपना ही फायदा देखते हैं.
बनते हैं अमीर
अपने तेज दिमाग, अवसरवादी सोच और काम निकालने वाले रवैए के कारण वे जिस क्षेत्र में जाएं सफलता पा लेते हैं. साथ ही खूब पैसा भी कमाते हैं. यदि ये लोग किसी की मदद करें भी तो अपनी शर्तों पर करते हैं और कोशिश करते हैं कि आगे जाकर उन्हें इसका फायदा भी मिले.
You may also like
हेमा मालिनी की तुलना जया बच्चन से, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
भोपालः उत्साह के साथ हो रहा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर उमड़ी भीड़
उज्जैनः संभाग आयुक्त ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
हाथ में नहीं डिग्री, फिर भी लाखों में कमाई... अमेरिका में कॉलेज की पढ़ाई पर 'पानी फेरती' ये नौकरियां
डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी