दुल्हन को देखकर कुछ ऐसा करता है दूल्हा
वायरल वीडियो भी शादी का है, जो जयमाला से पहले का है. इस दौरान दुल्हन की स्टेज पर एंट्री हो रही होती है. इस वीडियो में जो सबसे खास बात है वह यह है कि स्टेज पर आने से पहले दुल्हन डांस के साथ एंट्री करती है. वहीं दूल्हा स्टेज पर खड़ा दिखाई देता है. दूल्हा जब अपनी दुल्हन को देखता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर वहां मौजूद रिश्तेदारों का फोकस दूल्हे पर चला जाता है.
वीडियो में सबसे पहले दूल्हे पर कैमरा होता है, जैसे ही वह अपनी दुल्हन को देखता है. एक्साइटमेंट में आकर अपने एक हाथ की दो अंगुलियां मुंह में भरता है और तेज सीटी मारता है. आपने कई बार सड़कछाप मजनुओं को ऐसी सीटी मारते देखा होगा. दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हनिया के डांस को देखकर एक्साइटमेंट में सीटी मार देता है. इससे वह अपनी फीलिंग्स को दिल से बाहर निकाल देता है. देखें वीडियो-
दूल्हन के साथ डांस करता है दूल्हा
वीडियो में इसके बाद का सीन दुल्हन का है, जो अपनी सहेलियों के साथ शानदार डांस करती दिख रही है. इसके बाद दूल्हा भी अपनी दुल्हन के पास पहुंच जाता है और दुल्हन के हाथ पकड़कर ठुमके लगाने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो को नेटिजंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की कैमिस्ट्री को जमकर पसंद कर रहे हैं.
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज 〥
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन 〥
गौमूत्र और घी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान
सर्जरी से बिगड़ी शक्ल के बाद आयशा टाकिया के दिल का भी हुआ बुरा हाल, भगवान ना करे किसी के साथ हो ऐसा 〥
2050 तक ईसाई और मुसलमानों की जनसंख्या में होगा बड़ा बदलाव