High Court Transferred Assistant Engineer : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एक महिला की 10 किलोमीटर दूर तबादला हुआ तो वो हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गई। उसे उम्मीद थी कि वो कोर्ट में केस जीत जाएगी और उसे मनचाही जगह पोस्टिंग मिल जाएगी। लेकिन महिला को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि महिला का तबादला ऐसी जगह किया जाए जहां पर उसने कभी सेवाएं न दी हो।
मामला मंडी जिले का है। जहां जल शक्ति विभाग की सहायक अभियंता अंजु देवी मंडी जिले के बग्गी में तैनात थी। उसका तबादल बग्गी से 10 किमी दूर तबादला सुंदरनगर हुआ था। उसकी जगह विनय कुमार को बग्गी ट्रांसफर किया गया था। लेकिन अंजू को ये मंजूर नहीं था और उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अंजु देवी ने कोर्ट से कहा कि बग्गी में उसकी पोस्टिंग को अभी दो साल ही हुए थे, ऐसे में उसका ट्रांसफर रद्द किया जाये।
High Court Transferred Assistant Engineer : हाईकोर्ट ने इन्हें फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी और साथ ही आदेश दिए कि उनका तबादला ऐसी जगह किया जाए, जहां पर उन्होंने कभी सेवाएं नहीं दी हो। हाईकोर्ट के आदेशों पर अब अंजू देवी का तबादला मंडी के सुंदरनगर के बग्गी से लगभग 300 किमी दूर किन्नौर के Reckong Peo कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि महिला अधिकारी को यूओ नोट के तहत पहले भी अपने मनपसंद स्टेशन पर तैनाती मिली है।
You may also like
Rajasthan weather update: इन दिन बदलने वाला है मौसम, जयपुर सहित इन जिलों में बारिश का जारी हुआ अलर्ट
हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया 'जंग के खिलाफ जिंक' अभियान, संरचना और अर्थव्यवस्था को बचाने की पहल
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ♩
RBI Declares India's Safest Banks: SBI, HDFC, and ICICI Top the List Again
पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि क्या है जिसे पहलगाम के बाद भारत ने किया है निलंबित