सर्दियों के मौसम में करी पत्ता का पौधा सूखने मुरझाने लगता है क्योकि इस मौसम में पौधे में कोहरे और पाले का काफी प्रभाव पड़ने लगता है जिससे पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। ठंड के मौसम में करी पत्ता के पौधे को धूप में रखना चाहिए और पौधे में दो तीन दिन छोड़कर पानी देना चाहिए। आज हम आपको करी पत्ता के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को पाले के साथ कीट रोग से भी बचाती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको लकड़ी और गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले की राख करी पत्ता के पौधे के लिए जैविक खाद का काम करती है राख को पौधे में डालने से पौधे को गर्मी मिलती है जिससे पाले का प्रभाव पौधे में ज्यादा नहीं होता है और कीट, फंगस, रोग भी पौधे को नहीं लगते है। करी पत्ता के पौधे में गोबर के उपले की राख डालने से पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है। राख का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगकरी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है राख का उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे में पानी की हल्की सिंचाई करनी है फिर राख का छिड़काव पौधे में करना है जिससे पौधे की पत्तियों में से राख नीचे नहीं झड़ेगी। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और पौधे में हरी-हरी पत्तियां निकलने लगेगी और पौधे में कीट रोग की समस्या भी नहीं आएगी। करी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है।
You may also like
योगासन में उत्कृष्टता का जश्न: दूसरी एशियाई योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप शुरू
जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में देंगे जवाब : मुख्यमंत्री योगी
भारत के साथ खड़े होने का समय : पहलगाम आतंकी हमले पर ब्रिटिश सांसद
5 लाख की कार सिर्फ 60 हजार रुपये में, यहां है इंडिया की सबसे सस्ता कार बाजार ⤙
निष्पक्ष और पारदर्शी जांच को तैयार: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ