Divya Bharti: करीब दो दशक बाद हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजीव राय एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वह फिल्म जोरा नामक एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी लेकर दर्शकों के सामने आएंगे।
डायरेक्टर राजीव राय ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अमर उजाला डिजिटल से बातचीत के दौरान डायरेक्टर राजीव राय ने न केवल अपनी आने वाली फिल्म के बारे में चर्चा की, बल्कि अपने करियर के एक खास और भावनात्मक अध्याय, दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती को लेकर पुरानी यादें भी शेयर कीं।
राजीव राय ने कहा- दिव्या भारती को नहीं मिल रहा था काम
राजीव राय का मानना है कि दिव्या भारती के अचानक जाने का दर्द आज भी उनके दिल में ताजा है। राजीव राय ने बताया कि दिव्या भारती से उनकी पहली मुलाकात ऐसे समय पर हुई थी जब फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्माता उन्हें काम देने से मना कर चुके थे।
‘दिव्या भारती बाकी लड़कियों से अलग थीं’
-राजीव राय ने कहा- इतनी खूबसूरत और प्रतिभाशाली लड़की को इस तरह नकारा जाना मुझे बहुत अखरा था। मैंने दिव्या भारती का स्क्रीन टेस्ट भी नहीं लिया था, सिर्फ बातचीत से ही समझ गया था कि वह बाकी हीरोइनों से अलग हैं और उनमें एक खास चमक है।
-राजीव राय ने आगे कहा- जब दूसरी बार दिव्या भारती मुझसे मिलने आई थी तो वह बहुत उदास थीं। दिव्या ने भावुक होकर कहा था कि कोई उन्हें काम नहीं दे रहा है। मुझे सिर्फ डेट्स चाहिए, मैं पैसे नहीं मांग रही हूं।
दिव्या भारती ने राजीव राय से हाथ जोड़कर मांगा था काम
-राजीव राय ने कहा- दिव्या भारती की ये बात सुनकर मेरे पास कोई जवाब नहीं था। दिव्या ने मुझे याद दिलाया कि जब मैंने उन्हें पहली बार साइन किया था, तब कोई उन्हें नहीं जानता था और अब जबकि वह स्टार बन चुकी हैं, तो उन्हें मना क्यों किया जा रहा है।
-राजीव राय के अनुसार फिल्म ‘मोहरा’ में काम करने के लिए दिव्या भारती खुद उनके घर आ पहुंची थीं और तब तक नहीं उठीं, जब तक उन्होंने रोल देने की हामी नहीं भर दी थी। वह दोपहर तीन बजे से लेकर देर शाम तक बैठी रहीं और बार-बार कहती रहीं- मैं पैसों के लिए नहीं आई हूं, बस एक मौका चाहती हूं।
10 दिन की शूटिंग के बाद हुआ था ऐसा हादसा
-दिव्या भारती का जुनून और आत्मविश्वास देखकर राजीव ने उन्हें फिल्म में साइन कर लिया था। शूटिंग भी शुरू हो गई थी और लगभग 10 दिन तक शूट भी हुआ लेकिन तभी वह दुखद हादसा हुआ, जिसने सब कुछ अधूरा छोड़ दिया।
-राजीव राय ने कहा- अगर मैंने किसी को सबसे सही तरीके से लॉन्च किया, तो वह दिव्या भारती थीं। वह न केवल बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, बल्कि बेहद नेकदिल इंसान भी थीं। मैं उनके माता-पिता को भी जानता था और उन्हें अच्छे संस्कारों वाला परिवार मानता था।
-राजीव राय ने कहा- दिव्या भारती का जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके करीबियों के लिए भी अपूरणीय क्षति था। उनका टैलेंट अपनी पूरी उड़ान भरने से पहले ही थम गया। आज भी उनकी पॉपुलैरिटी बरकरार है और मेरा मानना है कि लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
दिव्या भारती के साथ राजीव राय की आखिरी दर्दनाक मुलाकात
-राजीव राय को आज भी वह दिन याद है जब उन्हें कॉल आया था और वह शब्बीर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। वहां दिव्या भारती की निर्जीव बॉडी को देखकर उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि एक सुंजर सी कम उम्र की लड़की अब मर चुकी है।
-राजीव राय मानते हैं कि जैसे हॉलीवुड में मर्लिन मुनरो जैसी हस्तियां समय से पहले चली जाती हैं और अमर हो जाती हैं, वैसे ही दिव्या भारती भी अमर हो गई हैं। उनकी मौत को लेकर कई अफवाहें और षड्यंत्र की कहानियां गढ़ी गईं, लेकिन राजीव के अनुसार ये सिर्फ एक हादसा था। दिव्या भारती लोगों के दिलों पर हमेशा राज करती रहेंगी।
You may also like
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बेटी है ऋषभ पंत की दीवानी, फिलहाल DPL में मचा रही हैं तहलका
आईपीएल 2025: आरसीबी की खिताबी जीत के बाद विराट- भुवनेश्वर की दोस्ती ने ली नई करवट
बहू ने अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षाˈ कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
भारत 'ए' महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज जीती