Premanand Maharaj : उत्तरप्रदेश में वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की चर्चा जोरों पर हैं. देश ही दुनियासे भक्तों कि लम्बी कतारे उनके यहाँ लगती है. उनके प्रवचन और ज्ञान क बातें सुनने के लिए लोग दूर-दूसर से आते हैं. इतना ही नहीं प्रातः 2 बजे से वह वृन्दावन भ्रमण पर निकल जाते हैं. वृंदावन में हर रोज सत्संग भी करते हैं. उनके सत्संग को सुनने के लिए लाखों लोग आते हैं. हालांकि बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj) की गंभीर बीमारी के चलते सालों पहले दोनों किडनी खराब हो गई थीं.
कई लोग महाराज के सत्संग में उनसे उनके खराब गुर्दे के बारे में सवाल करते हैं और हालचाल लेते हैं. आइए जानते हैं महाराज जी (Premanand Maharaj) इन सवालों के जवाब क्या देते हैं. वहीं इस बार श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष ने संत प्रेमानंद महाराज पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेमानंद महाराज की कहानियों को ठीक बताते हुए उन पर फर्जी ड्रामा का आरोप लगाया है.
Premanand Maharaj पर लगाया आरोप
अध्यक्ष का कहना है कि अगर महाराज (Premanand Maharaj) के सच में किडनी खराब है तो वह किसी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज क्यों नहीं ले रहे हैं. और अगर स्वस्थ है तो श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए आन्दोलन में सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं उनका सम्मान करते हुए जानना चाहता हूं कि धर्म के नाम पर क्यों ढोंग किया जा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि तो सार्वजनिक (Premanand Maharaj) रूप से किसी शासकीय अस्पताल में इसकी जांच कराकर सार्वजनिक रिपोर्ट जारी करें अन्यथा यह बंद हो जाएगा. आप जैसे संत भगवान श्री कृष्ण के नाम पर ठग विद्या कर रहे हैं. आप लोगों को भगवान श्री कृष्ण जन्म भूमि की लड़ाई के लिए जमीन से लेकर कोर्ट तक लड़ाई करनी चाहिए और लड़ने वालों का सहयोग करना चाहिए.
अगर किडनी है खराब तो सार्वजनिक करें रिपोर्टजानकारी के अनुसार बता दें कि प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की किडनी फेल हुए लगभग 17 साल गुजर गए हैं. फिर भी महाराज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. आज भी महाराज प्रातः 2 बजे वृंदावन की परिक्रमा लगाते हैं. प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में कई बार उनके अनुयायियों ने उन्हें अपनी किडनी देने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन महाराज जी (Premanand Maharaj) हमेशा यह कारण मना देते हैं कि किसी के जीवन में खुश नहीं रह सकता. राधा रानी ने मुझे जीवन दिया है, वह उतनी ही जीने देगी जीतना जीवन दिया है, उससे ज्यादा नहीं.
Premanand Maharaj कईं बार दे चुके हैं इस बारे में जवाबमहाराज जी (Premanand Maharaj) के सत्संग में उनके जो भक्त आते हैं, वह कई बार यह प्रश्न करते हैं कि कई लोगों को यह कहते हुए है कि ‘देखने में बाबा खूब सही लगे हैं.’ यह सुनते महाराज जी (Premanand Maharaj) ज़ोर से हंसते हैं और मानते हैं कि आपने कुछ को मानते हुए सुना होगा, मुझे तो खुद लोगों ने कहा है कि बाबा सच में किडनी खराब हैं. सच में डायलिसिस होता है. महाराज जी बातों-बातों में भक्तों को अपने वस्त्र के ऊपर दिखाकर सबसे पहले पेट का ऑपरेशन किया गया वह बताते हैं. इनके (Premanand Maharaj) बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं.
You may also like
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan
Heatwave Alert: Delhi-NCR Braces for Five Days of Scorching Temperatures Over 40°C
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ι
ईपीएफओ ने फरवरी महीने में 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े, युवाओं की संख्या अधिक
सड़क दुर्घटना मेंबच्ची की मौत