हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के करिवमुला गांव में एक पुरानी इमारत की खुदाई में एक भारी भरकम बक्सा मिला. जहां से यह बक्सा मिला वहां रहने वाले लोग इस बक्से को देखकर काफी ज्यादा खुश हो गए. साथ ही इसे लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे. इस बक्से का वजन करीब 400 किलो के करीब था. जैसे ही इस बक्से के मिलने की खबर फैली तो आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और वहां भीड़ लग गई. तब परिवार के लोगों ने पुलिस को फोन किया.
खुदाई में मिली इस रहस्यमयी तिजोरी को खोलने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस की एक टीम पहुंची. वहां उन्होंने गैस कटर से इस बक्से का ताला खोला. बक्से का ताला खोले जाने के बाद उसमें रखे सामान की छानबीन होने लगी. बक्से के पूरी तरह खाली होने के बाद वहां मौजूद लोग मायूस हो गए. क्योंकि उस बक्से में सिवाय रद्दी, कागज, रेत, लोहा और स्टील के टुकड़े मिले. ये सब देखने के बाद वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे वहां से चले गए.
ट्रैक्टर की मदद से निकाली गई तिजोरी
करिवेमुला के स्थानीय निवासी नरसिम्हुलु ने कृष्णा रेड्डी से संबंधित एक पुराना घर खरीदा था. उन्होंने नया घर बनवाने के लिए पुराने हिस्से को तोड़ने की शुरुआत की. इसी दौरान मजदूरों ने नींव से एक पुरानी तिजोरी निकाली. तिजोरी का वजन इतना ज्यादा था कि नरसिम्हुलु और अन्य कर्मचारियों को इसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालना पड़ा. हालांकि तब तक बात पूरे गांव में फैल गई और लोग घर के बाहर जमा हो गए.
इस बीच सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभान के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच इस बॉक्स को सुरक्षा के बीच खोला गया. अधिकारियों को इस बक्से के अंदर से पुराने दस्तावेज और रेत निकाली. बक्से के अंदर से ये सब मिलने से नरसिम्हुलु निराश हो गए. राजस्व अधिकारियों के मुताबिक बक्से में से मिले सभी दस्तावेज अवैध हैं.
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क