वृंदावन : वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबियत एक बार फिर खराब होने की सूचना मिल रही है। प्रेमानंद महाराज के पेट में सूजन दिखाई दिया है। जिसके बाद उन्हें चिकित्सीय सलाह के लिए डॉक्टर से दिखाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रेमानंद महाराज को सीटी स्कैन करने की सलाह दी।जानकारी के अनुसार, महाराज के अनुयायियों ने एक नीजी लैब में संत के पेट का सीटी स्कैन करवाया है। हालांकि इससे जुड़ी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर और कोई अपडेट नहीं आया है।
बता दें कि प्रेमानंद जी की इस जांच को गुप्त रखा गया। यहां तक कि लैब में किसी के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं संत प्रेमानंद के आश्रम श्री राधा केलिकुंज की ओर से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
तबियत खराब होने के कारण बंद की गई थी पदयात्रा
गौरतलब है कि प्रेमानंद जी महाराज की तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है। इसी कारण कुछ दिन पहले ही उनकी रात्रिकालीन पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार होने पर संत प्रेमानंद रात ढाई बजे श्री राधा केलिकुंज से भक्तों को दर्शन देने के लिए करीब पांच सौ मीटर का रास्ता परिक्रमा मार्ग में तय करते थे।
एक बार फिर संत प्रेमानंद की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार की सुबह मथुरा के बिड़ला मंदिर के समीप शैल सुधा पैथोलाजी लैब में सीटी स्कैन करवाया गया है। वहीं देशभर में उनके अनुयायी उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। इसमें सभी धर्मों के अनुयायी शामिल हैं। कुछ मुस्लीम अनुयायियों ने प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए अजमेर दरगाह पर चादरें भी चढ़ाई हैं।
You may also like
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
आलोकनाथ विवाद: फिल्म निर्माता ने किया यौन शोषण का खुलासा
मथुरा : 13 घंटों बाद शुरू हाे सका ट्रेन संचालन, यात्रियों ने ली राहत की सांस
मप्र के चित्रकूट के पांच दिवसीय दीपावली मेला संपन्न, 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे