सड़क किनारे के पेड़ों को सफेद रंग से क्यों रंगा जाता है, जानें यहाँ | GK in Hindi General Knowledge : हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी चीजें देखते हैं जिनके होने का कारण हमें नहीं पता होता ! ऐसी ही एक चीज जो हम अक्सर देखते हैं वो है सड़क किनारे लगे पेड़ों पर सफेद रंग ! आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफेद रंग से रंगा जाता है ! लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह के बारे में सोचा है ! क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है !
सड़क किनारे के पेड़ों को सफेद रंग से क्यों रंगा जाता हैदरअसल, सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफेद रंग से रंगने के पीछे एक वजह पेड़ की उम्र बढ़ाना भी है ! अब अगर आप सोच रहे हैं कि पेड़ों को रंगने से उनकी उम्र कैसे बढ़ाई जा सकती है, तो हम आपको इसका जवाब भी यहां बता रहे हैं ! पेड़ पर लगाया जाने वाला सफेद रंग अक्सर पानी और चूने को मिलाकर बनाया जाता है ! पेड़ पर इसे रंगने से दीमक और तमाम तरह के कीड़े पेड़ के तने को नुकसान नहीं पहुंचा पाते !
इन पेड़ों को किस चीज से रंगा जाता है GK in Hindiसबसे पहले आपको बता दें कि अगर पेड़ों पर ऑइल पेंट किया जाए तो इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है ! ऑइल पेंट से उनकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है ! इसलिए उन्हें कभी भी पेंट नहीं किया जाता ! सड़क किनारे मौजूद पेड़ों को हमेशा चूने से रंगा जाता है ! सफेद रंग पर लाल पट्टी भी चूना और रंग है ! चूने की मात्रा से कहीं ज़्यादा पानी मिलाया जाता है ताकि पेड़ की वृद्धि पर किसी तरह का असर न पड़े !
सड़क किनारे के पेड़ों को सफेद रंग से क्यों रंगा जाता है, पेड़ों को चूने से क्यों रंगा जाता हैसफेद चूना गर्मियों में पेड़ों को राहत देता है ! कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक शोध का मानना है कि चूना पेड़ों को सीधी धूप से बचाता है ! अगर कुछ नए पत्ते उग रहे हों या पेड़ कमज़ोर हो, तो चूना बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है ! यह गर्मी के मौसम में पेड़ पर कीटों के हमले को भी रोकता है ! कीट नीचे से चढ़कर पेड़ को पूरी तरह खोखला कर सकते हैं ! यही वजह है कि चूना लगाया जाता है !
सड़क किनारे लगे पेड़ों को चूने से रंगने की वजह General Knowledgeआप जान गए कि पेड़-पौधों पर चूना क्यों लगाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों को चूने से क्यों रंगा जाता है ! दरअसल, यही चूना रात में रास्ता दिखाता है ! जिन जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होती, वहां पेड़-पौधों पर चूना लगाया जाता है ! इस तरह, यह वाहनों की रोशनी को रिफ़्लेक्ट कर देता है ! इससे ड्राइवर को रात में सड़क देखने में आसानी होती है !
ज़्यादातर हाईवे पर लगे पेड़ों को रंगा जाता है ! जंगलों के बीच में लगे पेड़ों पर भी चूना लगाया जाता है ! यह चूना बरसात के मौसम में भी बहुत कारगर साबित होता है ! यह पेड़ों को फंगस से बचाता है ! यही वजह है कि इसे नीचे से लेकर तने तक लगाया जाता है
You may also like
Business Idea: ₹0000 से कम बजट में सेटअप कर दीजिए दो मशीन का, रोजाना होगी ₹3000 की कमाई/ 〥
Yuzvendra Chahal Claims Second IPL Hat-Trick, Dismantles CSK with Four Wickets in One Over
“करिश्मा मेरी है, बारात मत लाना, नहीं तो बना दूंगा श्मशान”, फिर जो हुआ… 〥
जातिगत जनगणना पर सरकार के फैसले को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बताया अभूतपूर्व
पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटने का सपना पूरा करें पीएम मोदी: इमरान मसूद