Seema Haider: पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा। तभी से सोशल मीडिया पर ये भी चलने लगा कि क्या पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने देश वापस लौटेगी। इस मामले में अब सीमा का बयान भी सामने आया है। सीमा ने हाथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से अपील की है।
मत भेजिए पाकिस्तानसीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन अब भारत की बहू हूं। अब आपके शरण में हूं। आपकी अमानत हूं मुझे पाकिस्तान न भेजा जाए। सीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सीमा हैदर दो साल पहले नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत में आई थी।
सीमा ने दिया है बेटी को जन्ममैं भारत की बहू हूं, आपकी अमानत हूं, मुझे पाकिस्तान मत भेजिए.#seemahaider #PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack #pahalgamattack #Pakistan #PakistanBehindPahalgam #InKhabar pic.twitter.com/Ln1WoPp7aK
— InKhabar (@Inkhabar) April 26, 2025
सीमा अभी गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में अपने पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी करने के बाद उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा अपने पति को छोड़कर 4 बच्चों को लेकर इंडिया आई थी। पब्जी खेलने के दौरान उसे प्यार हो गया था। सीमा के अवैध रूप से घुसने का केस अभी कोर्ट में चल रहा है।
You may also like
कभी थे चपरासी फिर कैसे बना डाली फेविकोल जैसी बड़ी कंपनी, रोचक कहानी पढ़कर आप भी करेंगे सलाम ⤙
आमिर खान और इरा खान की बातचीत: मानसिक स्वास्थ्य और जीवन का उद्देश्य
भारत जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने चला था पाकिस्तान, तालिबान ने उल्टा उन्हीं की बैंड बजा दी ⤙
केंद्र सरकार ने खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा
65 के दूल्हे ने रचाई 60 की दुल्हन से शादी, 8 साल से थे लीव इन में, तीन पीढ़ियां बारात में नाची ⤙