जब से मारुति सुजुकी बलेनो भारत में आई है, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. यह प्रीमियम हैचबैक मारुति के प्रीमियम पैसेंजर व्हीकल्स के लिए बने नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाती है. SUV और क्रॉसओवर की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हैचबैक कारों की मांग और बिक्री में कमी आई है, फिर भी मारुति सुजुकी बलेनो जैसी प्रीमियम हैचबैक ने अपना आकर्षण बनाए रखा है.
2023 में मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स लॉन्च की, जो कि बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर है. फ्रॉन्क्स को लॉन्च करने के पीछे कंपनी की योजना यूटिलिटी व्हीकल्स की ज्यादा मांग का फायदा उठाना था. यह क्रॉसओवर भी नेक्सा नेटवर्क से बेची जाती है. आज जानेंगे मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति बलेनो में इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कितनी अलग हैं. साथ ही जानेंगे कौन सी कार ज्यादा बेहतर माइलेज देती है.
पावर और परफॉर्मेंसबलेनो की बात करें तो इसें 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें CNG विकल्प भी उपलब्ध है. केवल-पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी (AMT) का विकल्प मिलता है. पेट्रोल-CNG वेरिएंट में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह इंजन पेट्रोल मोड में 88 bhp और CNG मोड में 76 bhp की अधिकतम पावर देता है. इसके अलावा, यह 113 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरी ओर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में भी यही 1.2-लीटर इंजन और CNG किट का ऑप्शन है. यह क्रॉसओवर स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है.
क्या है अंतरट्रांसमिशन विकल्प भी समान हैं. फ्रॉन्क्स में इस इंजन के पावर और टॉर्क स्पेसिफिकेशन्स लगभग समान हैं. जो बात फर्क पैदा करती है, वह है फ्रॉन्क्स में उपलब्ध 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट सहित ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं. यह इंजन 98.6 bhp की अधिकतम पावर और 147.6 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.
माइलेज में अंतर
माइलेज की बात करें बलेनो पेट्रोल मैनुअल (MT) 22.35 किमी/लीटर और पेट्रोल AMT 22.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है. CNG वेरिएंट 30.61 किमी/किलो का माइलेज देता है. दूसरी ओर फ्रॉन्क्स मैनुअल वेरिएंट में 21.5 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन में 20.01 किमी/लीटर का माइलेज देती है. CNG वेरिएंट 28.51 किमी/किलो का माइलेज मिल जाता है. माइलेज में यह थोड़ी कमी फ्रॉन्क्स के ज्यादा वजन के कारण है.
कीमतमारुति सुजुकी बलेनो की कीमत ₹5.99 लाख से ₹9.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. दूसरी ओर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत ₹6.85 लाख से ₹11.98 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. जाहिर है, मारुति सुजुकी बलेनो, फ्रॉन्क्स की तुलना में ज़्यादा सस्ती है.
You may also like
पटाखों पर महिला की आपत्ति से भड़के दो भाई, घर तक दौड़ाया, सामने आए ससुर को मारे चाकू, मौत
नीतीश ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स को दिया टिकट, 2020 में 11 मुसलमानों को मिला था टिकट
TVS Ronin खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी किस्त
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे` सचिन क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है