बलिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडेय ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे बिहार जाकर मतदाताओं से यह गुजारिश करेंगे कि दहेज के बदले वोट दें और महागठबंधन की सरकार बनाएं। सपा के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
पांडेय ने कहा, 'उत्तर प्रदेश का बिहार से विवाह का संबंध है। अगर छपरा, आरा और सिवान नहीं होते, तो हमारे यहां के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि वे बिहार में मतदाताओं से अपील करेंगे कि दहेज में वोट दें और महागठबंधन को समर्थन दें।
सपा सांसद ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाने जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे माफिया उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा भी सांसद बने। हम बिहार को अपराध मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं।' सपा ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर खुशी जताई है।
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू





