मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें कोयला लदा हुआ था। इस घटना के कारण कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया, जिससे आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर वृंदावन-आझई सेक्शन के जैंत क्षेत्र में कोयले से भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के चलते दिल्ली-आगरा अप और डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ आगरा कैंट स्टेशन से मौके पर पहुंचे। देर रात तक अप ट्रैक बाधित रहा, जबकि डाउन ट्रैक पर ट्रेनों को चौथी लाइन से साढ़े दस बजे के बाद चलाया गया।
मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी रात करीब साढ़े नौ बजे जैंत क्षेत्र में पहुंची, तभी उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण अप और डाउन ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया। घटना इतनी गंभीर थी कि डिब्बे आड़े-तिरछे हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आगरा से राहत ट्रेन रवाना की गई। रेलवे के अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे।
दुर्घटना के बाद शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों को मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट और अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। देर रात तक सैकड़ों यात्री ट्रेनों में फंसे रहे।
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक पर चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कई ट्रेनें वहीं खड़ी रहीं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी दुर्घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है। टीमें मौके पर काम कर रही हैं और ट्रैक को सुचारु करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ये जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
मथुरा- 0565-2402008
0565- 2402009
आगरा कैंट- 0562- 2460048
0562- 2460049
धौलपुर- 0564-2224726
You may also like

दिल्लीः 'फूल वालों की सैर' को मिली मंजूरी, जान लीजिए इस साल होगा आयोजन?

बाड़मेर स्टेशन से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बेहतर सफर का अनुभव

बीवी खानेˈ में पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा﹒

Crypto Prices Today: क्रिप्टोमार्केट में लौटी रफ़्तार, बिटकॉइन $1,05,000 के पार, जानें अन्य क्रिप्टोकरंसी का हाल

दौसा जिले के डिस्कॉम कार्यालयों पर लगेंगे 33 मेगावाट के सोलर प्लांट, ऊर्जा बचत और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम




