उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में एक पति अपनी शराबी पत्नी की हरकतों से बेहद परेशान है। थाने में पहुंचकर उसने बताया कि उसकी पत्नी शराब और बियर का मिश्रण बनाकर पीती है। जब वह मना करता है, तो वह उसकी बात नहीं सुनती। इस मिश्रण के बाद वह पूरी तरह से नशे में धुत हो जाती है और परिवार के सदस्यों को गालियां देती है।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी रोजाना इस कॉकटेल का सेवन करती है। रविवार की शाम को, नगला घनी गांव का निवासी लालची बंजारा थाने पहुंचा और अपनी पत्नी की हरकतों की शिकायत की। उसने कहा कि उसकी पत्नी शराब की आदी है और कभी-कभी बियर भी पी लेती है, जिससे वह नशे में चूर हो जाती है।
जब वह उसे शराब पीने से रोकता है, तो वह उसकी बात नहीं मानती और गालियां देने लगती है। इस दौरान वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी नहीं छोड़ती।
हालात और भी खराब हो जाते हैं जब वह नशे की हालत में घर के बाहर आकर ड्रामा करने लगती है। उसकी हरकतों से पूरा परिवार शर्मिंदा हो जाता है, लेकिन उसे कोई परवाह नहीं होती। जब परिवार वाले उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह जान देने की धमकी देती है।
पति ने कहा कि उसकी पत्नी की हरकतों के कारण वह दुविधा में है। यदि वह उसे रोकता है, तो वह जान देने की बात करती है, और यदि नहीं रोकता, तो उसकी इज्जत सड़क पर उछालती है। इस स्थिति में उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
You may also like
Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा व्लादिमीर पुतिन से मिलने को तैयार, दोनों में होगी आमने सामने....
ओडिशा: बालेश्वर में एक के बाद एक फटे 7 से ज्यादा सिलेंडर, भरभरा कर गिरा घर
दिल्ली में नई देवी बस सर्विस, 27 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, देखें कितना होगा किराया और कहां कहां चलेगी
नज़र न लग जाए इन 6 राशियों की किस्मत को 12 मई तक बहुत ही जल्दी बनने वाले हैं अमीर
Net Worth: Virat Kohli के पास है इतने हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, जानकर उड़ जाएंगे होश