आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) की पत्नी नारा भुवनेश्वरी (Nara Bhuvaneshwari) ने एक ही दिन में करोड़ों रुपये की कमाई की है. यह कमाई लगभग 79 करोड़ रुपये की है. नारा भुवनेश्वरी ने 79 करोड़ रुपये की यह कमाई शेयर मार्केट से की है. आइए जानते हैं नारा भुवनेश्वरी की इस कमाई के बारे में.
नारा भुवनेश्वरी से कमाएं 79 करोड़ रुपयेएन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी ने शुक्रवार को शेयर मार्केट से लगभग 79 करोड़ की कमाई की है. दरअसल, शुक्रवार को नारा भुवनेश्वरी के एक स्टॉक में काफी तेजी आई, जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा हुआ है. यह स्टॉक हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का है. हेरिटेज फूड्स लिमिटेड एक डेयरी कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1992 में हुई थी. यह डेयरी कंपनी दक्षिण भारत में काफी पॉपुलर है.
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड स्टॉक में तेजीहेरिटेज ग्रुप को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुरू किया था. यह कंपनी डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम करती है. शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन इस कंपनी के शेयर में 7 प्रतिशत की तेजी आई. इसका मूल्य 493.25 रुपये तक पहुंच गया. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी की 1 ही दिन में 78,80,11,646 रुपये की कमाई हुई.
नारा भुवनेश्वरी के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के 2,26,11,525 शेयर थे यानी उनके पास इस कंपनी की 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नारा भुवनेश्वरी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की एमडी और वाइस चेयरमैन हैं. चंद्रबाबू नायडू और नारा भुवनेश्वरी की शादी सितंबर 1981 में हुई थी.
नारा भुवनेश्वरी से कमाएं 79 करोड़ रुपयेएन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी ने शुक्रवार को शेयर मार्केट से लगभग 79 करोड़ की कमाई की है. दरअसल, शुक्रवार को नारा भुवनेश्वरी के एक स्टॉक में काफी तेजी आई, जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा हुआ है. यह स्टॉक हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का है. हेरिटेज फूड्स लिमिटेड एक डेयरी कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1992 में हुई थी. यह डेयरी कंपनी दक्षिण भारत में काफी पॉपुलर है.
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड स्टॉक में तेजीहेरिटेज ग्रुप को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शुरू किया था. यह कंपनी डेयरी, रिटेल और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम करती है. शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन इस कंपनी के शेयर में 7 प्रतिशत की तेजी आई. इसका मूल्य 493.25 रुपये तक पहुंच गया. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी की 1 ही दिन में 78,80,11,646 रुपये की कमाई हुई.
नारा भुवनेश्वरी के पास हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के 2,26,11,525 शेयर थे यानी उनके पास इस कंपनी की 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है. नारा भुवनेश्वरी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की एमडी और वाइस चेयरमैन हैं. चंद्रबाबू नायडू और नारा भुवनेश्वरी की शादी सितंबर 1981 में हुई थी.
You may also like
कोलकाता एयरपोर्ट पर एनएसजी ने किया काउंटर-हाइजैक और आतंकरोधी अभ्यास
न्यूजीलैंड के लिए निरंतर अवसर प्रदान करता है चीनी बाजार : क्रिस्टोफर लैक्सन
सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान पुरुष क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच नियुक्त किया गया
चीन ने यूनिवर्सियाड में दो और स्वर्ण पदक जीते
श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे महादेवा में उमड़ेगी भारी भीड़, सुरक्षा चाक चौबंद