आज हम आपको गुजरात के रहने वाले धीरेंद्र कुमार देसाई की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. धीरेंद्र कुमार देसाई आज केले की खेती से हर साल 50 से 60 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे है. धीरेंद्र कुमार देसाई ने खेती करने कि लिए टिश्यू कल्चर तकनीक और आधुनिक सिंचाई विधियों को अपनाया और आज धीरेंद्र प्रति एकड़ से 35 टन केले का उत्पादन कर रहे हैं. धीरेंद्र कुमार देसाई की कहानी किसानों के लिए काफी प्रेरणादायक है. धीरेंद्र कुमार आज बाकी किसानों को भी आधुनिक खेती के लिए भी प्रेरित करते हैं. आइए जानते हैं. फायदा न होने पर बदला तरीकासाल 1991 में धीरेंद्र ने अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ खेती करने लगे. धीरेंद्र का परिवार पहले से ही पारंपरिक तरीके से खेती करता है, जिससे खेती में ज्यादा मुनाफा नहीं होता था. ऐसे में धीरेंद्र ने खेती के तरीके में बदलाव करने का फैसला लिया और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर खेती करना शुरू किया. मुश्किलों के बाद मिली सफलताधीरेंद्र ने गन्ने और केले की खेती करना शुरू किया. इस खेती में धीरेंद्र को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. इसमें बड़ी मुश्किल पैसों की थी. पैसों के अलावा धीरेंद्र के पास और भी बहुत सी चीजों का अभाव था. एक बार धीरेंद्र कृषि दौरे पर गए, जहां उन्होंने ड्रिप सिंचाई, टिश्यू कल्चर और इंटीग्रेटेड बायो-न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट (IBNM) के बारे में जाना. धीरेंद्र ने सभी आधुनिक तरीकों को समझा और और खेती की. इससे धीरेंद्र की लागत कम हुई और पैदावार बढ गई.धीरेंद्र ने केले की खेती में काफी सफलता हासिल की. उन्होंने कई सारे नए तरीके अपनाकर केले की G9 किस्म की खेती की. इसमें ड्रिप सिंचाई, प्लांट टिश्यू कल्चर, हरी खाद और बायो-कंपोस्टिंग शामिल है. पहले धीरेंद्र प्रति एकड़ में 15 टन केले की उपज करते थे. अब वह प्रति एकड़ में 35 टन केले की उपज कर रहे हैं. किसानों को भी दी प्रेरणाधीरेंद्र ने अपने गांव में केले उत्पादकों के लिए एक को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनाई है. इसमें वह किसानों को काफी अच्छा गाइड करते हैं और उन्हें आय बढ़ाने के बारे में बताते हैं. धीरेंद्र अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 1,000 से अधिक किसानों को हाई-टेक केले की खेती करना सिखा चुके हैं.
You may also like
24 April 2025 Rashifal: इन जातकों को रुके हुए धन की होगी प्राप्ति, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
अक्षर ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और प्रभाव छोड़ा : वॉटसन
राजस्थान के इस जिले में लग्जरी SUV से बरामद हुआ कई क्विंटल डोडा-चूरा, टायर फटने पर माल छोड़ रफूचक्कर हुए तस्कर
शर्मनाक! मुस्लिम महिला ने रो रो कर सुनाया दर्द, जेठ रात में चुपके से आता, आगे और पीछे से सम्बन्ध बनाने का बनता दवाब। रोकती तो बच्ची को मारने की देता है धमकी ♩
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, SRH के खिलाफ 73 रन बनाए तो बना देंगे खास रिकॉर्ड