नई दिल्ली: दिल्ली में बस से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) जल्द ही एक नई सिस्टम शुरू करने जा रहा है, जिससे यात्री यूपीआई (UPI) या कार्ड से टिकट खरीद सकेंगे. कहां से शुरू होगा ये सिस्टम?डीटीसी ने राजघाट, हसनपुर और कालकाजी डिपो में इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है. यह काम केनरा बैंक की मदद से किया जा रहा है. क्या है इस नई व्यवस्था का फायदा?यात्री आसानी से मोबाइल या कार्ड से टिकट ले सकेंगे.इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा.टिकटिंग सिस्टम तेज और पारदर्शी होगा. इलेक्ट्रिक बसों के लिए खास किरायाडीटीसी ने तय किया है कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग किराया दरें होंगी. ये बसें दिल्ली पुलिस, सरकारी और निजी एजेंसियों, फिल्म शूटिंग आदि के लिए भी किराए पर मिलेगी. कमाईडीटीसी ड्राइवर, कंडक्टर और आम नागरिकों के लिए सात नए प्रशिक्षण कोर्स शुरू कर रहा है. इसमें उन्हें सड़क सुरक्षा, यात्री सेवा, संचालन जैसी बातें सिखाई जाएंगी. इससे डीटीसी को लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. भविष्य की योजनाएंबंदा बहादुर मार्ग और सुखदेव विहार डिपो को मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बदला जाएगा.इससे डीटीसी की आमदनी बढ़ेगी. राजघाट डिपो में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. परिवहन मंत्री का बयानपरिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ये कदम सिर्फ सुधार नहीं हैं, बल्कि हम दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का भविष्य तैयार कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि यात्रा सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल हो.
You may also like
iPhone 17, 17 एयर, 17 प्रो की लॉन्च डेट लीक! कैमरा, डिस्प्ले सहित अन्य जानकारियां भी आई सामने
Health Tips- क्या उम्र से पहले दिखाई देने लगा है बुढ़ापा, जवानी पाने के लिए इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
पाकिस्तानी पीएम का सैन्य वाहन पर चढ़ने का अंदाज़ वायरल, सेना दौरा चर्चा में
Health Tips- खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में पंचायती राज विभाग का बड़ा एक्शन! सरपंच, उप सरपंच समेत 8 लोगों पर गिरी गाज, जाने क्या है मामला ?