जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी एक भरोसेमंद ऑप्शन है क्योंकि यह स्टेबल और सुनिश्चित रिटर्न देता है. लेकिन अगर आप FD में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि हाल ही में भारत के कई बड़े बैंकों जैसे SBI, ICICI Bank, HDFC Bank और Canara Bank ने अपने FD के ब्याज दरों में कटौती की है. ये बदलाव 27 मई 2025 तक के पिछले 10 दिनों में हुए हैं. ऐसे में सही बैंक और सही अवधि का चयन करना बहुत जरूरी हो गया है. आइए जानते हैं चार प्रमुख बैंकों की ओर से FD में दी जाने वाली ब्याज दरें. SBI की FD ब्याज दरेंअगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में एफडी करना चाहते हैं, तो आपको 3.30% से 7.05% तक का सालाना ब्याज मिल सकता है. ये दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन को थोड़ा ज्यादा ब्याज यानी 3.5% से 7.35% तक मिलता है. अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं (उम्र 80 साल या उससे ज़्यादा), तो SBI आपको 7.45% तक का ब्याज देता है. सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन की FD पर मिल रहा है. ICICI बैंक की FD ब्याज दरेंICICI बैंक की FD पर सामान्य लोगों को 3% से लेकर 6.85% तक ब्याज मिलता है. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको 3.5% से 7.35% तक का ब्याज मिलेगा. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से 2 साल तक की FD पर मिल रहा है. HDFC बैंक की FD ब्याज दरेंHDFC बैंक भी FD पर लगभग वैसा ही ब्याज दे रहा है जैसा ICICI. यहां सामान्य कस्टमर्स को 3% से 6.85% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.35% तक ब्याज मिल सकता है. सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने से लेकर 21 महीने से थोड़ी कम अवधि की FD पर मिल रहा है. केनरा बैंक की FD ब्याज दरेंकेनरा बैंक की FD पर आपको 4% से लेकर 7% तक का ब्याज मिल सकता है, अगर आप नॉर्मल कस्टमर हैं. सीनियर सिटीजन को 4% से 7.50% तक ब्याज मिलता है. यहां भी सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन की FD पर मिल रहा है.

You may also like
IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
Rajnath Singh : पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा, जल्द स्वेच्छा से लौटेगा हमारी मुख्यधारा में
RBI के पास कितना पैसा और कितना सोना है, जानिए यहां सबकुछ
हिसार : धान सहित 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाना किसान हित में बड़ा फैसला : आशा खेदड़
हिसार : बिना किसी चर्चा के लागू किए तीन नए आपराधिक कानून : खोवाल