Next Story
Newszop

Elon Musk की Starlink बीएसएनएल, एयरटेल के लिए नहीं बनेगी मुसीबत, पूरे भारत में केवल 20 लाख कनेशन पर हर कोई उठा रहा सवाल

Send Push
अरबपति एलन मस्क की अगुवाई वाली उपग्रह संचार सेवा प्रदाता कंपनी स्टारलिंक भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. भारत में भी कंपनी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है ताकि दूर-दराजों के क्षेत्रों में भी इंटरनेट की स्पीड और बेहतर मिल सके. इसी बीच केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर के बयान से कई नए सवाल खड़े हो गए. उन्होंने बताया कि टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की कंपनियों जैसे बीएसएनएल , एयरटेल आदि के लिए यह कंपनी मुसीबत नहीं बनेगी. क्योंकि भारत में स्टारलिंक केवल 20 लाख कनेक्शन ही दे सकती है.



पहले ही काट दिए पर?भारत में एंट्री से पहले ही लिमिट तय हो चुकी है. केवल कनेक्शन की ही नहीं बल्कि डाटा स्पीड की भी लिमिट तय की जा चुकी है. चलिए विस्तार से जानते हैं आखिर केंद्रीय मंत्री ने क्या-क्या जानकारियां दी.



स्टरलिंक से नहीं बीएसएनएल और अन्य टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों को खतराहैदराबाद में बीएसएनएल की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि स्टारलिंक पूरे भारत में केवल 20 लाख कनेक्शन ही दे पाएगी. इसके अलावा अधिकतम डाटा स्पीड भी 200mbps रहेगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एलन मस्क की कंपनी भारत की अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं बनेगी. क्योंकि इसकी स्पीड भले ही अधिक है लेकिन पहुंच सीमित रहेगी.



तो क्या सभी को नहीं मिलेगा लाभ?अब जब यह बात सामने आ गई है कि स्टारलिंक पूरे भारत में केवल 20 लाख कनेक्शन ही देगी तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा? केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में बताया कि यह कंपनी ज्यादा ऐसे इलाकों को टारगेट करेगी जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम हो, जैसे ग्रामीण और दूर दराज के इलाके.



आम यूजर्स के लिए महंगाकेंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर यह भी बताया कि इस कंपनी की सर्विस काफी महंगी होगी जिसमें हर महीने लगभग ₹3000 तक खर्च आ सकता है. ऐसे में यह आम उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बड़ा खर्च हो सकता है.



बीएसएनल पर अपडेट बीएसएनएल की 4G सर्विस के बारे में केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इसका रोल आउट पूरा हो चुका है. फिलहाल में अभी कोई भी टैरिफ बढ़ाने का प्लान नहीं है. पहले बीएसएनल के मार्केट को मजबूत किया जाएगा इसके बाद ही टैरिफ वृद्धि के बारे में विचार करेंगे.

मस्क की स्टारलिंक को भारत में अपनी सर्विस देने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब कंपनी शुरू होने की कगार पर पहुंच चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में भारत में इसकी सर्विस शुरू हो जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now