नई दिल्ली: GST कलेक्शन में हर साल बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इस बार तो GST ने अपने सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए है और रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. GST अप्रैल 2025 में सालाना आधार पर 12.6% के उछाल के साथ 2.37 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन इस महीने में हुआ है. एक महीने में इतना अब तक कभी नहीं हुआ है. जीएसटी कलेक्शनजीएसटी कलेक्शन ने 2025 अप्रैल के महीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में GST 12.60 प्रतिशत उछाल के साथ 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार, सरकार ने अप्रैल के महीने में कुल 27,341 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया, जिसमें 48.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बताते चले कि देशभर में जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू की गई थी. GST रेवेन्यू घरेलू लेनदेन से GST रेवेन्यू 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपए हो गया. जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर ₹46,913 करोड़ हो गया है. इससे पहले कब बनाया था ऑल टाइम हाई अप्रैल 2024 में जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो अब तक का ऑल टाइम हाई था. वहीं दिसंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 7.3% की वृद्धि को दिखाता है.
You may also like
अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर…रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे 〥
जींद : स्टोरेज टैंक व नए नलकूप से मिलेगी जल संकट से निजात
कुल्लू जिला के शारसी में सात मई को होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे अध्यक्षता
सत्ता में रहकर कांग्रेस ने नहीं की जातिगत जनगणना, अब कर रही श्रेय की राजनीति : सुरेश कश्यप