शेयर मार्केट में बुधवार को तेज़ी देखी जा रही है और निफ्टी ने 25000 के ऊपर जाकर भी ट्रेड किया. आईटी सेक्टर में खरीदारी जारी है और साथ में बैंकिंग सेक्टर पर भी नज़रें हैं. आज बैंकिंग इंडेक्स में 500 अंको बी बढ़त रही और वह 54500 के लेवल के करीब पहउंचा. बैंकिंग इंडेक्स को मिड कैप बैंक जैसे फेडरल बैंक, कैनरा बैंक, एयू बैंक का सहारा मिला.साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक जैसे पीएसयू बैंक में भी तेज़ी देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस भी ब्लॉक डील के बाद तेज़ी में हैं.
जापानी फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप सुमितोमो मित्सुई कोटक महिंद्रा बैंक में ब्लॉक डील के ज़रिये अपनी 6166 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच रहा है. यह हिस्सेदारी बिक्री 1,880 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो रही है, जो कोटक के कल के क्लोज़िंग प्राइस 1980 रुपए से कम है.
Kotak Mahindra Bank Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,988.90 रुपए के लेवल के डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे. इस बैंक का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपए है.
ब्लॉक डील के बाद स्टॉक पर असरकोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस में ब्लॉक डील के बाद तेज़ी देखी गई और उसने 1988.90 रुपए का डे हाई लेवल देखा. इस तेज़ी से स्टॉक डेली चार्ट पर सपोर्ट लेवल 1960 रुपए के लेवल के ऊपर छलांग लगाई है. 28 जुलाई की गैपडाउन ओपनिंग से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस डाउनट्रेंड में हैं. जब तक यह स्टॉक 2040 रुपए के ऊपर लेवल पर क्लोज़िंग नहीं देता,तब तक स्टॉक में सेल ऑन राइस पैटर्न जारी रह सकता है. स्टॉक में 20240 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल है, जहां तक पहुंचने के लिए उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
रेट कट की संभावना और बैंकिंग सेक्टर में बनते पॉज़िटिव सेंटीमेंट्स के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस अगर 2000 रुपए के लेवल से ऊपर भी आते हैं तो 21 अगर की बेयरिश कैंडल के हाई लेवल 2040 से इसे रजिस्टेंस मिल सकता है. यह लेवल स्टॉक के आगे बढ़ने में बाधा बन सकता है. इस लेवल के ऊपर जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह गैप फिल हो सकती है, जो 28 जुलाई के गैप डाउन से बनी.
जापानी फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप सुमितोमो मित्सुई कोटक महिंद्रा बैंक में ब्लॉक डील के ज़रिये अपनी 6166 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच रहा है. यह हिस्सेदारी बिक्री 1,880 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो रही है, जो कोटक के कल के क्लोज़िंग प्राइस 1980 रुपए से कम है.
Kotak Mahindra Bank Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,988.90 रुपए के लेवल के डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे. इस बैंक का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपए है.
ब्लॉक डील के बाद स्टॉक पर असरकोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस में ब्लॉक डील के बाद तेज़ी देखी गई और उसने 1988.90 रुपए का डे हाई लेवल देखा. इस तेज़ी से स्टॉक डेली चार्ट पर सपोर्ट लेवल 1960 रुपए के लेवल के ऊपर छलांग लगाई है. 28 जुलाई की गैपडाउन ओपनिंग से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस डाउनट्रेंड में हैं. जब तक यह स्टॉक 2040 रुपए के ऊपर लेवल पर क्लोज़िंग नहीं देता,तब तक स्टॉक में सेल ऑन राइस पैटर्न जारी रह सकता है. स्टॉक में 20240 का एक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल है, जहां तक पहुंचने के लिए उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
रेट कट की संभावना और बैंकिंग सेक्टर में बनते पॉज़िटिव सेंटीमेंट्स के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस अगर 2000 रुपए के लेवल से ऊपर भी आते हैं तो 21 अगर की बेयरिश कैंडल के हाई लेवल 2040 से इसे रजिस्टेंस मिल सकता है. यह लेवल स्टॉक के आगे बढ़ने में बाधा बन सकता है. इस लेवल के ऊपर जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रेश ब्रेकआउट हो सकता है और वह गैप फिल हो सकती है, जो 28 जुलाई के गैप डाउन से बनी.
You may also like
Cancer Symptoms: अपने शरीर में होने वाले इन 5 बड़े बदलावों को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है कैंसर
IB ACIO Admit Card 2025: आईबी एसीआईओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, सीधे लिंक से डाउनलोड करें
अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा में हुई थी लड़ाई! कारण था ये एक्टर, एक गा रही थी गुणगान, तो दूसरी को था इनकार
35 लाख वर्कर्स, 32 हजार गोरखा जवान, मोस्ट फेवर्ड नेशन... भारत के लिए क्यों जरूरी है नेपाल?
Bulldozer Action In Bhopal Love Jihad Case : भोपाल लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो आरोपियों के अवैध तरीके से बनाए गए घरों पर चला बुलडोजर