अगली ख़बर
Newszop

GST में कटौती होने से लोग जमकर कर रहे खरीदारी, नवरात्रि में हुई सेल ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स

Send Push
सरकार में इस साल फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को काफी बड़ा गिफ्ट दिया है. जैसा कि आप जानते हैं सरकार ने GST की दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें अब सस्ती हो गई हैं. साथ में और भी कई सामान जैसे टीवी, एसी, कार और बाइक भी अब पहले के मुकाबले सस्ती हो गई हैं. ऐसे में इस नवरात्रि पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है और नवरात्रि की बिक्री ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं.



नवरात्रि में बिक्री ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

इस साल नवरात्रि पर देश की बड़ी उपभोक्ता कंपनियों और रिटेलर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है. बिक्री में यह उछाल इतना है कि इसने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसका सबसे बड़ा कारण GST में बड़ी कटौती है. GST कटौती के साथ साथ अलग अलग कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के चलते की ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे बिक्री में उछाल आया है.



नवरात्रि में लोगों ने जमकर खरीदी गाड़ियां

GST कटौती का सबसे बड़ा असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिला है. GST में कटौती होने से सबसे ज्यादा कारों और बाइक्स की कीमत में कटौती आई है, जिसके चलते इस नवरात्रि पर लोगों ने जमकर गाड़ियों को खरीदा है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने बताया कि इस नवरात्रि में उनके यहां 7 लाख से ज्यादा पूछताछ और 1.5 लाख से अधिक बुकिंग हुई हैं. कंपनी ने उम्मीद की है कि यह आंकड़ा 2 लाख बुकिंग तक पहुंच जाएगा. इस नवरात्रि पर मारुति सुज़ुकी में 85,000 गाड़ियों की बिक्री की है.





मारुति सुज़ुकी के साथ साथ अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी इस नवरात्रि में काफी अच्छी बिक्री की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV की बिक्री 60 प्रतिशत तक बढ़ी हैं. वहीं हुंडई की क्रेटा और वेन्यू जैसी SUV की डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई है.



इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री में उछाल

GST में कटौती होने से कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है. ऐसे में इस नवरात्रि पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री में भी उछाल देखा गया है. एलजी, हायर और गोदरेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स की बिक्री में इस नवरात्रि जबरदस्त उछाल आया है. हायर की बिक्री 85 प्रतिशत तक बढ़ी है. साथ ही महंगे टीवी की बिक्री में भी उछाल देखा गया है.





केवल नवरात्रि में ही बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है. ऐसे में अब देखना यह है कि आने वाले त्योहारों में बिक्री में किस तरह के नए रिकॉर्ड बनते हैं. उम्मीद है कि GST में कटौती होने से लोग इस दिवाली पर जमकर खरीदारी करेंगे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें