Next Story
Newszop

रेल यात्रा के दौरान TTE हर समय नहीं कर सकता है आपका टिकट चेक, टिकट चेक करने के लिए फिक्स्ड है समय, जानें नियम

Send Push
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रोजाना लाखों लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं. लोगों के बीच रेल का सफर काफी लोकप्रिय और किफायती है. रेलने द्वारा अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई तरह के नियम बनाएं हुए हैं, जिनका पालन करना रेलवे अधिकारियों और रेलवे यात्रियों दोनों के लिए अनिवार्य है. आज हम आपको रेलवे के TTE यानी टिकट चेक करने के नियम के बारे में बताएंगे.



आपको बता दें कि TTE हर समय आपक टिकट आपकी यात्रा के दौरान चेक नहीं कर सकता है. TTE किस समय आपका टिकट चेक कर सकता है और किस समय आपका टिकट चेक नहीं कर सकता है. इसके लिए रेलवे ने नियम बनाए हुए हैं.



TTE किस समय टिकट चेक कर सकता हैरेलवे के नियम के अनुसार, यात्रा के दौरान TTE केवल दिन में ही यात्रियों का टिकट चेक कर सकता है. TTE रात में यात्रियों का टिकट चेक नहीं कर सकता है. रात बजे से लेकर सुबर 6 बजे के बीच TTE यात्रियों का टिकट चेक नहीं कर सकता है. इस समय को छोड़कर TTE किसी भी समय पर यात्रियों का टिकट चेक कर सकता है.



अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है, तो ऐसी स्थिति में TTE यात्री से टिकट मांग सकता है. रेलवे का यह नियम यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिससे यात्री रात के समय में आराम से सो सकें. ऐसे में TTE रात में किसी भी यात्री को जगाकर उनसे टिकट नहीं मांग सकता है.



रेलवे TTE की कहां करें शिकायत?अगर TTE आप से आपकी यात्रा के दौरान रात में टिकट मांगता है और आपकी नींद को खराब करता है, तो आप TTE की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कर सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now