शेयर मार्केट में इन दिनों तेज़ी के दौर के बाद प्रॉफिट बुकिंग आ रही है. निफ्टी ने मंगलवार को 25700 से नीचे जाकर ट्रेड किया. इस दौरान कुछ स्टॉक में तेज़ी का नया दौर देखने को मिल रहा है. निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी Sbi Life Insurance Company Ltd के शेयर प्राइस ने मंगलवार को 1,997.30 रुपए का नया लाइफ टाइम हाई लेवल देखा. कंपनी का मार्केट कैप 1.99 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में स्टॉक ने 12% की तेज़ी दिखाई है.
ऑल टाइम हाई बनाने के साथ ही प्रॉफिट बुकिंग के संकेतएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर प्राइस लगातार हायर हाई, हायर लो पैटर्न बना रहे हैं. 27 अक्टूबर के सेशन में गैपअप ओपनिंग के साथ स्टॉक में 1185 रुपए के लेवल की अपर रेंज ब्रेक हुई थी.इसके बाद स्टॉक में लगातार तेज़ी आई जिसमें तिमाही नतीजों में कंपनी को हुए बड़े प्रॉफिट का योगदान रहा. सोमवार के सेशन में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में 1980 का हाई बना, जो मंगलवार के सेशन में ब्रेक हुआ. अब एसबीआई लाइफ का हाई 1997.30 रुपए है, लेकिन यहां से स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग के संकेत हैं.
बढ़ते हुए स्टॉक में बिकवाली करना घातक लेकिन एसबीआई लाइफ का केस अलगयह आमतौर पर स्टॉक मार्केट के उसूलों के खिलाफ माना जाता है कि किसी बढ़ते हुए स्टॉक को बेचा जाए या गिरते हुए स्टॉक को खरीदा जाए. ट्रेंड के साथ रहना अक्सर फायमेमंद हो सकता है, लेकिन एसबीआई लाइफ के चार्ट पर प्राइस एक्शन कुछ अलग दिख रहा है. स्टॉक में लगातार तेज़ी के साथ मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में ऊपरी विक बनी है जो आने वाले प्रॉफिट बुकिंग का संकेत हो सकती है. इसी तरह का पैटर्न पिछले दिनों Larsen and Toubro Ltd के चार्ट पर बना था. उसके बाद लार्सन एंड टुब्रो के शेयर प्राइसमें भी 4062 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल से बिकवाली आई थी.
बड़े प्लेयर्स ने दिया स्टॉक में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग का संकेतयूं तो एसबीआई लाइफ के स्टॉक में एक बड़े कंसोलिडेशन फेज़ के बाद ब्रेकआउट आया है लेकिन 27 अक्टूबर के बाद लगातार गैपअप ओपनिंग से डेली चार्ट पर कई गैप्स बन गई हैं, जिनका फिल होना ज़रूरी है. स्टॉक के डेली चार्ट पर देखें तो मंगलवार को स्टॉक में एक नया हाई बना जिसके बाद एक ऊपरी विक बनाकर स्टॉक नीचे आया. ये विक बड़े प्लेयर्स के बीच कम्यूनिकेशन का एक तरीका हो सकता है, जिससे स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग इनिशिएट की जा सके.अब अगर स्टॉक तेज़ी में भी रहा और उसने 1997 का ऑल टाइम हाई लेवल ब्रेक नहीं किया तो भी उसमें बिकवाली की संभावना रहेगी. ऑल टाइम हाई एक बाउंड्री की तरह है, जिसके टूटने के बाद ही प्रॉफिट बुकिंग की संभावनाएं खारिज होंगी.
ट्रेडिंग सेटअपएसबीआई लाइफ में चार्ट पैटर्न के अनुसार ऑल टाइम हाई लेवल याने 1997 से ऊपर का स्टॉप लॉस रखते हुए इस स्टॉक को मौजूदा लेवल 1985-1980 के बीच शॉर्ट सेल किया जा सकता है. इसमें स्टॉप लॉस 15 से 20 रुपए का रहेगा और टारगेट इसके चार्ट की एक बड़ी गैप तक रहेगा जो कि 1880 रुपए का लेवल है. याने 20 रुपए के स्टॉप लॉस में यह स्टॉक 100 रुपए तक का टारगेट दे सकता है. इस तरह यह 1:5 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड है. ज़रूरत बस इंतज़ार करने की की है.
एसबीआई के फ्यूचर लॉट को देखें तो इसका लॉट साइज़ 375 शेयर का है. इसमें 20 रुपए का स्टॉप लॉस याने 7500 रुपए का स्टॉप लॉस होगा. इसी तरह टारगेट 100 पॉइंट का है तो टारगेट 37500 रुपए का होगा. कम रिस्क में अधिक रिवॉर्ड लेने का मौका बन रहा है.
ऑल टाइम हाई बनाने के साथ ही प्रॉफिट बुकिंग के संकेतएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर प्राइस लगातार हायर हाई, हायर लो पैटर्न बना रहे हैं. 27 अक्टूबर के सेशन में गैपअप ओपनिंग के साथ स्टॉक में 1185 रुपए के लेवल की अपर रेंज ब्रेक हुई थी.इसके बाद स्टॉक में लगातार तेज़ी आई जिसमें तिमाही नतीजों में कंपनी को हुए बड़े प्रॉफिट का योगदान रहा. सोमवार के सेशन में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में 1980 का हाई बना, जो मंगलवार के सेशन में ब्रेक हुआ. अब एसबीआई लाइफ का हाई 1997.30 रुपए है, लेकिन यहां से स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग के संकेत हैं.
बढ़ते हुए स्टॉक में बिकवाली करना घातक लेकिन एसबीआई लाइफ का केस अलगयह आमतौर पर स्टॉक मार्केट के उसूलों के खिलाफ माना जाता है कि किसी बढ़ते हुए स्टॉक को बेचा जाए या गिरते हुए स्टॉक को खरीदा जाए. ट्रेंड के साथ रहना अक्सर फायमेमंद हो सकता है, लेकिन एसबीआई लाइफ के चार्ट पर प्राइस एक्शन कुछ अलग दिख रहा है. स्टॉक में लगातार तेज़ी के साथ मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में ऊपरी विक बनी है जो आने वाले प्रॉफिट बुकिंग का संकेत हो सकती है. इसी तरह का पैटर्न पिछले दिनों Larsen and Toubro Ltd के चार्ट पर बना था. उसके बाद लार्सन एंड टुब्रो के शेयर प्राइसमें भी 4062 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल से बिकवाली आई थी.
बड़े प्लेयर्स ने दिया स्टॉक में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग का संकेतयूं तो एसबीआई लाइफ के स्टॉक में एक बड़े कंसोलिडेशन फेज़ के बाद ब्रेकआउट आया है लेकिन 27 अक्टूबर के बाद लगातार गैपअप ओपनिंग से डेली चार्ट पर कई गैप्स बन गई हैं, जिनका फिल होना ज़रूरी है. स्टॉक के डेली चार्ट पर देखें तो मंगलवार को स्टॉक में एक नया हाई बना जिसके बाद एक ऊपरी विक बनाकर स्टॉक नीचे आया. ये विक बड़े प्लेयर्स के बीच कम्यूनिकेशन का एक तरीका हो सकता है, जिससे स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग इनिशिएट की जा सके.अब अगर स्टॉक तेज़ी में भी रहा और उसने 1997 का ऑल टाइम हाई लेवल ब्रेक नहीं किया तो भी उसमें बिकवाली की संभावना रहेगी. ऑल टाइम हाई एक बाउंड्री की तरह है, जिसके टूटने के बाद ही प्रॉफिट बुकिंग की संभावनाएं खारिज होंगी.
ट्रेडिंग सेटअपएसबीआई लाइफ में चार्ट पैटर्न के अनुसार ऑल टाइम हाई लेवल याने 1997 से ऊपर का स्टॉप लॉस रखते हुए इस स्टॉक को मौजूदा लेवल 1985-1980 के बीच शॉर्ट सेल किया जा सकता है. इसमें स्टॉप लॉस 15 से 20 रुपए का रहेगा और टारगेट इसके चार्ट की एक बड़ी गैप तक रहेगा जो कि 1880 रुपए का लेवल है. याने 20 रुपए के स्टॉप लॉस में यह स्टॉक 100 रुपए तक का टारगेट दे सकता है. इस तरह यह 1:5 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड है. ज़रूरत बस इंतज़ार करने की की है.
एसबीआई के फ्यूचर लॉट को देखें तो इसका लॉट साइज़ 375 शेयर का है. इसमें 20 रुपए का स्टॉप लॉस याने 7500 रुपए का स्टॉप लॉस होगा. इसी तरह टारगेट 100 पॉइंट का है तो टारगेट 37500 रुपए का होगा. कम रिस्क में अधिक रिवॉर्ड लेने का मौका बन रहा है.
You may also like

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Amitabh Bachchan Deal: अमिताभ बच्चन ने बेचे अपने 2 लग्जरी फ्लैट, कमाया बंपर रिटर्न, कितने में हुई यह 'सुपर डील'?

ग्रो IPO पर नितिन कामत का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले -'20% एप्लिकेशन हमारे यूजर्स से', साथ में बधाई भी दी

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को मिला लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम, BCCI ने दी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह

नई Tata Sierra में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, पुराने मॉडल से इतनी अलग होगी SUV




