नई दिल्ली: रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी Rites Ltd के स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में 2 प्रतिशत तक की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 253 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात में अपना बिजनेस सपोर्ट बढ़ाने के लिए एतिहाद रेल और और उसकी सहायक कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ख़बर के बाद स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है.
कंपनी ने किया समझौतासरकारी स्वामित्व वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड ने 30 सितंबर को घोषणा की कि उसने एतिहाद रेल और यूएई में उसकी सहायक कंपनी एनआईसीसी के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का मकसद यूएई और दूसरे इलाकों में ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करना है.
इस समझौते (एमओयू) पर एतिहाद रेल के सीईओ शादी मलक और राइट्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मिथल ने आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए. इस मौके पर शेख थेयाब बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (एतिहाद रेल के अध्यक्ष) और संजय सुधीर (यूएई में भारत के राजदूत) जैसे कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे. यह हस्ताक्षर अबू धाबी में आयोजित ग्लोबल रेल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एक्जिबिशन एवं कॉफ्रेंस के दौरान हुआ.
इस पार्टनरशिप की योजना परामर्श, परिवहन और इंजीनियरिंग में RITES के 50 सालों के अनुभव के साथ-साथ NICC के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मज़बूत क्षमता का उपयोग करने की है. साथ मिलकर काम करके, वे इस सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए बेहतर तालमेल हासिल करना चाहते हैं.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टइस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.7% बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 0.8% बढ़कर 489.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 485.8 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का EBITDA बहुत तेज़ी से बढ़ा और 7.8% बढ़कर 114 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन में भी 150 बेसिस प्वॉइंट्स का सुधार हुआ, जो बढ़कर 23.3% हो गया.
म्यूचुअल फंड्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारीरेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, म्यूचुअल फंड ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 2.22% से बढ़ाकर 2.24% कर दिया है.
कंपनी ने किया समझौतासरकारी स्वामित्व वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड ने 30 सितंबर को घोषणा की कि उसने एतिहाद रेल और यूएई में उसकी सहायक कंपनी एनआईसीसी के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी का मकसद यूएई और दूसरे इलाकों में ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करना है.
इस समझौते (एमओयू) पर एतिहाद रेल के सीईओ शादी मलक और राइट्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मिथल ने आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए. इस मौके पर शेख थेयाब बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (एतिहाद रेल के अध्यक्ष) और संजय सुधीर (यूएई में भारत के राजदूत) जैसे कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे. यह हस्ताक्षर अबू धाबी में आयोजित ग्लोबल रेल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एक्जिबिशन एवं कॉफ्रेंस के दौरान हुआ.
इस पार्टनरशिप की योजना परामर्श, परिवहन और इंजीनियरिंग में RITES के 50 सालों के अनुभव के साथ-साथ NICC के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मज़बूत क्षमता का उपयोग करने की है. साथ मिलकर काम करके, वे इस सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए बेहतर तालमेल हासिल करना चाहते हैं.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टइस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.7% बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 0.8% बढ़कर 489.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 485.8 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का EBITDA बहुत तेज़ी से बढ़ा और 7.8% बढ़कर 114 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन में भी 150 बेसिस प्वॉइंट्स का सुधार हुआ, जो बढ़कर 23.3% हो गया.
म्यूचुअल फंड्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारीरेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, म्यूचुअल फंड ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 2.22% से बढ़ाकर 2.24% कर दिया है.
You may also like
मर जाता तो 2024 में सपा की और सीटें आतीं… आजम खान का अखिलेश से मुलाकात से पहले बड़ा बयान!
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा अगर मुझे नहीं मिला नोबल शांति पुरस्कार तो...यह होगा अमेरिका के लिए...
आयुर्वेद का चमत्कार: थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला छह महीने में हुई कैंसर मुक्त
मुख्यमंत्री ने बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
'गोट टूर ऑफ इंडिया 2025' के तहत 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे लियोनेल मेसी