इंडीक्यूब स्पेसेज़ के 700 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिन निवेशकों ने इस इश्यू में हिस्सा लिया था, वे अब अपने शेयर अलॉटमेंट की स्थिति एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) की वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं।
यह आईपीओ कुल मिलाकर 13 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला। QIB कैटेगरी 15.12 गुना सब्सक्राइब हुई, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 13.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की कैटेगरी 8.68 गुना भरी गई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और वह 6.95 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट स्टेटस?
Link Intime वेबसाइट से:
BSE की वेबसाइट से:
29 जुलाई को शेयर होंगे क्रेडिटजिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें 29 जुलाई को अपने डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके पैसे भी उसी दिन रिफंड कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 जुलाई को BSE और NSE पर होगी।
कंपनी प्रोफाइलIndiqube एक प्रमुख को-वर्किंग और मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रदाता है, जो देशभर के 15 शहरों में 115 सेंटर का संचालन करता है। इसका कुल कार्यक्षेत्र 8.4 मिलियन स्क्वेयर फीट से अधिक है। हालांकि कंपनी अभी भी विस्तार और अकाउंटिंग एडजस्टमेंट के कारण शुद्ध घाटा दर्ज कर रही है, लेकिन FY25 में इसकी आय में 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
GMP और लिस्टिंग आउटलुकशेयर बाजार में Indiqube के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब केवल 5 रुपये प्रति शेयर के आसपास है, जो इश्यू के खुलने के समय के मुकाबले काफी कम है। ऐसे में इसके लिस्टिंग गेन की संभावना केवल 2% के आसपास देखी जा रही है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
यह आईपीओ कुल मिलाकर 13 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला। QIB कैटेगरी 15.12 गुना सब्सक्राइब हुई, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 13.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की कैटेगरी 8.68 गुना भरी गई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और वह 6.95 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट स्टेटस?
Link Intime वेबसाइट से:
- स्टेप 1: https://linkintime.co.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर "IPO Allotment Status" लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: ड्रॉपडाउन में से "Indiqube Spaces IPO" चुनें।
- स्टेप 4: फिर PAN नंबर, एप्लिकेशन नंबर या DP/Client ID डालकर स्थिति चेक करें।
BSE की वेबसाइट से:
- स्टेप 1: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- स्टेप 2: "Equity" सिलेक्ट करें और फिर "Indiqube Spaces" चुनें।
- स्टेप 3: एप्लिकेशन नंबर और PAN डालकर चेक करें।
29 जुलाई को शेयर होंगे क्रेडिटजिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें 29 जुलाई को अपने डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके पैसे भी उसी दिन रिफंड कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 जुलाई को BSE और NSE पर होगी।
कंपनी प्रोफाइलIndiqube एक प्रमुख को-वर्किंग और मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रदाता है, जो देशभर के 15 शहरों में 115 सेंटर का संचालन करता है। इसका कुल कार्यक्षेत्र 8.4 मिलियन स्क्वेयर फीट से अधिक है। हालांकि कंपनी अभी भी विस्तार और अकाउंटिंग एडजस्टमेंट के कारण शुद्ध घाटा दर्ज कर रही है, लेकिन FY25 में इसकी आय में 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
GMP और लिस्टिंग आउटलुकशेयर बाजार में Indiqube के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब केवल 5 रुपये प्रति शेयर के आसपास है, जो इश्यू के खुलने के समय के मुकाबले काफी कम है। ऐसे में इसके लिस्टिंग गेन की संभावना केवल 2% के आसपास देखी जा रही है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
कोल इंडिया लिमिटेड 2026-27 में एक अरब टन कोयले का कर सकता है उत्पादन : केंद्रीय मंत्री
'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल
मेरठ में गर्भवती भैंस ने दिए तीन बछड़े, गांव में मचा हड़कंप
job news 2025: बीएसएफ में निकली हैं कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, आप भ करें आवेदन
भूलकर भी इनˈ 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे