आजकल सभी लोगों के बैंक अकाउंट होते हैं. यहां तक की आजकल तो माता-पिता अपने छोटे बच्चों के लिए भी बैंक अकाउंट खुलवा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एक व्यक्ति के कितने बैंक अकाउंट होने चाहिए खासकर तब जब व्यक्ति नौकरी करता हो. दरअसल, एक नौकरीपेशी व्यक्ति के तीन बैंक अकाउंट जरूर होने चाहिए. इन तीन बैंक अकाउंट से न आप केवल अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि इससे आपकी वेल्थ भी क्रिएट होगी. आइए जानते हैं नौकरी पेशा व्यक्ति को कौन-कौन से और क्यों तीन बैंक अकाउंट रखने चाहिए.
सैलरी अकाउंटअगर आप नौकरी करते हैं, तो आपका सैलरी अकाउंट तो होगी ही. सैलरी अकाउंट में आपकी हर महीने की इनकम आती है. आपको अपने इस अकाउंट में से ही पैसे अपने दूसरे अकाउंट में डालने हैं. इससे आपको अपनी कुल आमदनी का पता लगेगा.
खुलवाएं एक और अकाउंटसैलरी अकाउंट के अलावा आपको एक और अकाउंट खुलवाना चाहिए. इस अकाउंट से आप महीने भर के खर्चे पूरे करें. अपना एक बजट बनाएं और अपने महीने भर के खर्चे के लिए पैसे इस अकाउंट में रखे. इस अकाउंट को आप स्पेंड अकाउंट नाम दे सकते हैं. यह पैसे आप सैलरी अकाउंट से निकाल सकते हैं.
सेविंग अकाउंटअपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में आपको भी अपनी इनकम का कुछ हिस्सा बचाना है और इसे सेविंग अकाउंट में रखना है. आप सेविंग अकाउंट में से अपने पैसों को किसी अच्छी स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अपने भविष्य तो सुरक्षित कर सकते हैं. आपको अपनी मंथली इनकम का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर निवेश करना चाहिए.
सैलरी अकाउंटअगर आप नौकरी करते हैं, तो आपका सैलरी अकाउंट तो होगी ही. सैलरी अकाउंट में आपकी हर महीने की इनकम आती है. आपको अपने इस अकाउंट में से ही पैसे अपने दूसरे अकाउंट में डालने हैं. इससे आपको अपनी कुल आमदनी का पता लगेगा.
खुलवाएं एक और अकाउंटसैलरी अकाउंट के अलावा आपको एक और अकाउंट खुलवाना चाहिए. इस अकाउंट से आप महीने भर के खर्चे पूरे करें. अपना एक बजट बनाएं और अपने महीने भर के खर्चे के लिए पैसे इस अकाउंट में रखे. इस अकाउंट को आप स्पेंड अकाउंट नाम दे सकते हैं. यह पैसे आप सैलरी अकाउंट से निकाल सकते हैं.
सेविंग अकाउंटअपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश करना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में आपको भी अपनी इनकम का कुछ हिस्सा बचाना है और इसे सेविंग अकाउंट में रखना है. आप सेविंग अकाउंट में से अपने पैसों को किसी अच्छी स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अपने भविष्य तो सुरक्षित कर सकते हैं. आपको अपनी मंथली इनकम का 20 प्रतिशत हिस्सा जरूर निवेश करना चाहिए.
You may also like
सावन 2025 की कामिका एकादशी: पाएं संतान सुख का आशीर्वाद
लालू यादव के 'बिहार झूठ बोलने आ रहे हैं पीएम मोदी' वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?
डिजी यात्रा ने 15 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार किया
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत˚
पहलगाम हमले के पीछे के आतंकी समूह के खिलाफ अमेरिका का बड़ा कदम, घोषित किया आतंकवादी संघटन