Urban Company IPO 10 सितंबर से 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ग्रे मार्केट में इश्यू को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है और जीएमपी लगातार ऊपर की ओर जा रहा है।
3 सितंबर को Urban Company IPO GMP 10 रुपये के आसपास था तो 5 सितंबर को दोगुना होकर 20 रुपये हो गया। रफ्तार यही नहीं रूकी बल्कि इसमें और तेजी आ गई। 8 सितंबर को यह तीन गुना होते हुए 30 रुपये के पार हो गया और वर्तमान में 35 रुपये है। यह कैप प्राइस के मुकाबले 33.9 प्रतिशत अधिक है, जो दर्शाता है कि निवेशकों को इस इश्यू से बहुत ज्यादा उम्मीद है।
Urban Company IPO का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ लॉट साइज 145 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 935 रुपये है।
आईपीओ के तहत 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को मिलेगा, जिसकी वैल्यू करीब 1,423 करोड़ रुपये है। वहीं, 15% (285 करोड़ रुपये) नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और 10% (190 करोड़ रुपये) रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में UrbanClap के रूप में हुई थी। इसे अभिराज सिंह भाल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान ने मिलकर शुरू किया था। आज यह कंपनी भारत में फुल-स्टैक होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफार्म के रूप में स्थापित है।
अर्बन कंपनी उपभोक्ताओं को ट्रेंड सर्विस प्रोफेशनल्स से जोड़ती है। इसमें क्लीनिंग, ब्यूटी, रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल और वेलनेस जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपने Native ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरीफायर और स्मार्ट लॉक जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचती है।
कंपनी का दावा है कि उसका हाइपरलोकल और टेक-ड्रिवन मॉडल उसे प्रतिस्पर्धा में अलग बनाता है। इसके अलावा ब्रांड पर भरोसा और ग्राहकों का दोबारा आना इसकी खास ताकत है। Redseer की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब तक भारत में 9.7 करोड़ से अधिक सर्विस ऑर्डर पूरे कर चुकी है। वहीं इसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोफेशनल्स फूड डिलीवरी या क्विक कॉमर्स सेक्टर के मुकाबले 15-20% अधिक कमाई करते हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
3 सितंबर को Urban Company IPO GMP 10 रुपये के आसपास था तो 5 सितंबर को दोगुना होकर 20 रुपये हो गया। रफ्तार यही नहीं रूकी बल्कि इसमें और तेजी आ गई। 8 सितंबर को यह तीन गुना होते हुए 30 रुपये के पार हो गया और वर्तमान में 35 रुपये है। यह कैप प्राइस के मुकाबले 33.9 प्रतिशत अधिक है, जो दर्शाता है कि निवेशकों को इस इश्यू से बहुत ज्यादा उम्मीद है।
Urban Company IPO का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ लॉट साइज 145 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 935 रुपये है।
आईपीओ के तहत 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को मिलेगा, जिसकी वैल्यू करीब 1,423 करोड़ रुपये है। वहीं, 15% (285 करोड़ रुपये) नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और 10% (190 करोड़ रुपये) रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में UrbanClap के रूप में हुई थी। इसे अभिराज सिंह भाल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान ने मिलकर शुरू किया था। आज यह कंपनी भारत में फुल-स्टैक होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफार्म के रूप में स्थापित है।
अर्बन कंपनी उपभोक्ताओं को ट्रेंड सर्विस प्रोफेशनल्स से जोड़ती है। इसमें क्लीनिंग, ब्यूटी, रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल और वेलनेस जैसी सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपने Native ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरीफायर और स्मार्ट लॉक जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचती है।
कंपनी का दावा है कि उसका हाइपरलोकल और टेक-ड्रिवन मॉडल उसे प्रतिस्पर्धा में अलग बनाता है। इसके अलावा ब्रांड पर भरोसा और ग्राहकों का दोबारा आना इसकी खास ताकत है। Redseer की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब तक भारत में 9.7 करोड़ से अधिक सर्विस ऑर्डर पूरे कर चुकी है। वहीं इसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोफेशनल्स फूड डिलीवरी या क्विक कॉमर्स सेक्टर के मुकाबले 15-20% अधिक कमाई करते हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
110 रुपए के भाव से गिरकर 7 रुपए आया यह शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी मल्टीबैगर बनने की आस में खरीदते हैं यह स्टॉक
फिर से उड़े Defence Stocks! अपोलो माइक्रो सहित 1 दर्जन डिफेंस शेयरों में तेजी, जानें इस रफ्तार का राज़
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 366 अंकों की उछाल, तो निफ्टी 25,100 के लेवल के पार हुआ क्लोज, डिफेंस सेक्टर में तूफानी बढ़त
घर में छिपकलियों का` आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
13 September 2025 Rashifal: इन जातकों की पैसों की समस्या होगी दूर, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन