Next Story
Newszop

BOB Home Loan: 40 लाख का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए मंथली सैलरी? जानें मंथली EMI भी

Send Push
अपना खुद का घर खरीदने का सपना हर इंसान का होता है लेकिन आज के समय में आम लोगों के लिए खुद का घर खरीदना काफी मुश्किल है. इसका कारण यह है कि आजकल प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसी स्थिती में ज्यादातर लोग बैंक से होम लोन लेकर अपना खुद का घर खरीदते हैं. अगर आप भी बैंक से होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB के होम लोन के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं.



BOB होम लोन की ब्याज दरेंBOB देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. BOB अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है. BOB के होम लोन की शुरूआती ब्याज दरें 7.45 प्रतिशत से शुरू होती हैं. आपके सिबिल स्कोर या लोन की अमाउंट के आधार पर यह ब्याज दरें बदल सकती हैं.



BOB से 40 लाख के होम लोन पर मंथली EMIअगर आप BOB से 40 लाख का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपको यह लोन 7.45 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 32,102 रुपये ईएमआई के तौर पर देने होगें. इस तरह से आप बैंक को कुल 77,04,371 रुपये देंगे. इसमें केवल 37,04,371 रुपये आपके ब्याज के होंगे.



BOB होम लोन के लिए सैलरीBOB से अगर आप 40 लाख का होम लोन लेना चाहते हैं, तो आपकी सैलरी कम से कम 60,000 रुपये जरूर होनी चाहिए. इसके अलावा होम लोन लेने से पहले आपको अपनी मंथली ईएमआई के बारे में पता कर लेना चाहिए और ईएमआई को हिसाब से अपने बजट को बनाना चाहिए.



Loving Newspoint? Download the app now