Next Story
Newszop

Dividend Stocks: जैकपॉट! 2025 में 86% रिटर्न और अब हर शेयर पर ₹160 का डिविडेंड, कैसे मिलेगा? जानें

Send Push
नई दिल्ली: दलाल स्ट्रीट पर इस समय बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड की काफी अधिक चर्चा हो रही है और हो भी क्यों न! जब 160 रुपए यानी 1600 परसेंट का हर एक शेयर पर इंटिरिम डिविडेंड मिलेगा तो सभी लोग आपकी कंपनी के बारे में बात करेंगे। जी हां!महाराष्ट्र स्कूटर्स कंपनी प्रत्येक शेयर पर 160 रुपए का इंटिरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।



डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट कब?महाराष्ट्र स्कूटर्स कंपनी ने अपने इस डिविडेंड के लिए आगामी 22 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। कंपनी ने यह फैसला सोमवार 15 सितंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए है।



इस दिन मिलेगा डिविडेंड का पैसास्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए महाराष्ट्र स्कूटर्स ने बताया कि आगामी 13 अक्टूबर 2025 के करीब डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।



कैसे मिलेगा डिविडेंड?ध्यान रहे अगर आपको ₹160 का डिविडेंड पाना है तो महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर को उसके रिकॉर्ड डेट की तारीख यानी की 22 सितंबर से पहले खरीद करके अपनी डिमैट अकाउंट में होल्ड करना पड़ेगा तब जाकर के आप डिविडेंड के लिए योग्य माने जाएंगे।



2025 में 86% रिटर्नसाल 2025 में अब तक Maharashtra Scooters Ltd

शेयर ने 86% का रिटर्न दिया है। वहीं मंथली आधार पर शेयर ने पिछले 6 महीने में 84% रिटर्न, 3 महीने में 23% रिटर्न और 1 महीने में 11% का रिटर्न दिया है।



डिविडेंड देने में आगेइस साल के अप्रैल महीने में भी महाराष्ट्र स्कूटर्स कंपनी ने हर एक शेयर पर ₹30 के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया था इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए कंपनी ने ₹30 का स्पेशल डिविडेंड का भी अनाउंसमेंट किया था।



सोमवार 15 सितंबर के दिन महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 17958 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 20,453 करोड़ रुपए है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now