पैकेज्ड फूड बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी GRM ओवरसीज के शेयर में इस साल अब तक 80% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट के अनुसार, यह इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने अपने काम को ग्राहकों के हिसाब से बदल दिया है, जिससे निवेशकों का उस पर भरोसा बढ़ा है।
इस बीच कंपनी के प्रमोटर्स ने इस हफ्ते अपने 2.65% हिस्सेदारी को बाजार में बेच दिया। इस बिक्री से उन्हें करीब 58 करोड़ रुपए मिले। इसके बाद अब उनके पास कुल कंपनी में 68.20% हिस्सेदारी बची है। इस खरीद-फरोख्त में कुछ बड़े और जाने-माने निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें निखिल वोरा, मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी वेंचर्स), RG फैमिली ट्रस्ट और जैकसन ग्रुप शामिल हैं।
किसने बेचा और किसने खरीदा?
25 सितंबर को कंपनी के मालिक अतुल गर्ग ने 10 लाख शेयर और ममता गर्ग ने 6.25 लाख शेयर बाजार में बेचे। इनकी कीमत हर एक शेयर के लिए लगभग 357 रुपए थी। वहीं, इन शेयरों को कुछ बड़े निवेशकों ने खरीद लिया। निखिल वोरा ने 3.1 लाख शेयर खरीदकर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाया, मतलब अब उनके पास कंपनी का थोड़ा ज्यादा हिस्सा हो गया। मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड) ने भी 6.9 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। RG फैमिली ट्रस्ट ने 6.25 लाख शेयर खरीदे और जैकसन ग्रुप ने भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया।
6 महीने में 35.05% बढ़ चुका है GRM ओवरसीज का शेयर
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज GRM ओवरसीज का शेयर 2.54% की गिरावट के साथ 361.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक ने 3.84% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.05% और पिछले एक साल में 43.13% की तेजी देखने को मिली है।
पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी कंपनी
GRM ओवरसीज पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन अब उसने अपना ध्यान भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट पर लगाया है। इसकी सहायक कंपनी GRM फूडक्राफ्ट ने पिछले एक साल में अपनी बिक्री लगभग दोगुनी कर ली है, जो 2021 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बहुत जल्दी बढ़ रही है, क्योंकि उसके पास अच्छा डिलीवरी सिस्टम्स है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसका ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, जिससे कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मूल कंपनी ने हाल ही में तीन महीने की रिपोर्ट में अपना मुनाफा भी बढ़ाया है, जो लगभग 6% बढ़कर अब 19 करोड़ रुपए के करीब हो गया है। जबकि उसकी कुल बिक्री 334 करोड़ रुपए रही।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
इस बीच कंपनी के प्रमोटर्स ने इस हफ्ते अपने 2.65% हिस्सेदारी को बाजार में बेच दिया। इस बिक्री से उन्हें करीब 58 करोड़ रुपए मिले। इसके बाद अब उनके पास कुल कंपनी में 68.20% हिस्सेदारी बची है। इस खरीद-फरोख्त में कुछ बड़े और जाने-माने निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिसमें निखिल वोरा, मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी वेंचर्स), RG फैमिली ट्रस्ट और जैकसन ग्रुप शामिल हैं।
किसने बेचा और किसने खरीदा?
25 सितंबर को कंपनी के मालिक अतुल गर्ग ने 10 लाख शेयर और ममता गर्ग ने 6.25 लाख शेयर बाजार में बेचे। इनकी कीमत हर एक शेयर के लिए लगभग 357 रुपए थी। वहीं, इन शेयरों को कुछ बड़े निवेशकों ने खरीद लिया। निखिल वोरा ने 3.1 लाख शेयर खरीदकर अपनी कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाया, मतलब अब उनके पास कंपनी का थोड़ा ज्यादा हिस्सा हो गया। मधुसुदन केला फैमिली की कंपनी (सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड) ने भी 6.9 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। RG फैमिली ट्रस्ट ने 6.25 लाख शेयर खरीदे और जैकसन ग्रुप ने भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया।
6 महीने में 35.05% बढ़ चुका है GRM ओवरसीज का शेयर
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच आज GRM ओवरसीज का शेयर 2.54% की गिरावट के साथ 361.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में भी इस स्टॉक ने 3.84% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.05% और पिछले एक साल में 43.13% की तेजी देखने को मिली है।
पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी कंपनी
GRM ओवरसीज पहले चावल बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन अब उसने अपना ध्यान भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट पर लगाया है। इसकी सहायक कंपनी GRM फूडक्राफ्ट ने पिछले एक साल में अपनी बिक्री लगभग दोगुनी कर ली है, जो 2021 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बहुत जल्दी बढ़ रही है, क्योंकि उसके पास अच्छा डिलीवरी सिस्टम्स है और बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसका ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, जिससे कंपनी की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। मूल कंपनी ने हाल ही में तीन महीने की रिपोर्ट में अपना मुनाफा भी बढ़ाया है, जो लगभग 6% बढ़कर अब 19 करोड़ रुपए के करीब हो गया है। जबकि उसकी कुल बिक्री 334 करोड़ रुपए रही।
डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!