नई दिल्ली: बुधवार को जब ओवरऑल शेयर मार्केट में गिरावट देखे जा रही थी तब इस दौरान कूलिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली नई नवेली कंपनी श्री रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के शेयर निवेशकों की रडार पर बने हुए है। बुधवार को शेयर में 7% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से Shree Refrigerations Ltd शेयर 259 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
क्यों आई आज तेजीश्री रेफ्रिजरेशन शेयरों में आज की यह तेजी तब देखने को मिली है। जब उसने बताया कि उन्हें कई सारे डोमेस्टिक आर्डर प्राप्त हुए हैं। कंपनी को पहला आर्डर दिग्गज डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिला है। यह आर्डर 45 करोड़ रुपए का है। इस आर्डर के तहत कंपनी को एसी प्लांट्स ओंनबोर्ड पी17 ए क्लास शिप के बीएंडडी स्पेयर की सप्लाई करना है।
1 अगस्त को हुआ था शेयर बाजार में लिस्टश्री रेफ्रिजरेशन शेयर बीते 1 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है कंपनी का शेयर 175 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 125 रुपए से इस समय 100% ऊपर है।
पिछले महीने भी मिला था बाद ऑर्डरइसके अलावा 4.62 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है। यह आर्डर मैग्नेटिक बेयरिंग कंप्रेसर आधारित एक प्लांट से जुड़े हुए सप्लाई का है। अगस्त महीने में श्री रेफ्रिजरेशन कंपनी को हिंदुस्तान शिपयार्ड की तरफ से 106 करोड़
रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ था।
शेयर का परफॉर्मेंसश्री रेफ्रिजरेशन लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 903 करोड़ रुपए का है। कंपनी का शेयर पिछले एक हफ्ते में 18% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 17% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में शेयर में 43% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
क्यों आई आज तेजीश्री रेफ्रिजरेशन शेयरों में आज की यह तेजी तब देखने को मिली है। जब उसने बताया कि उन्हें कई सारे डोमेस्टिक आर्डर प्राप्त हुए हैं। कंपनी को पहला आर्डर दिग्गज डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिला है। यह आर्डर 45 करोड़ रुपए का है। इस आर्डर के तहत कंपनी को एसी प्लांट्स ओंनबोर्ड पी17 ए क्लास शिप के बीएंडडी स्पेयर की सप्लाई करना है।
1 अगस्त को हुआ था शेयर बाजार में लिस्टश्री रेफ्रिजरेशन शेयर बीते 1 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है कंपनी का शेयर 175 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 125 रुपए से इस समय 100% ऊपर है।
पिछले महीने भी मिला था बाद ऑर्डरइसके अलावा 4.62 करोड़ रुपए का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है। यह आर्डर मैग्नेटिक बेयरिंग कंप्रेसर आधारित एक प्लांट से जुड़े हुए सप्लाई का है। अगस्त महीने में श्री रेफ्रिजरेशन कंपनी को हिंदुस्तान शिपयार्ड की तरफ से 106 करोड़
रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ था।
शेयर का परफॉर्मेंसश्री रेफ्रिजरेशन लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 903 करोड़ रुपए का है। कंपनी का शेयर पिछले एक हफ्ते में 18% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 17% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में शेयर में 43% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान