Next Story
Newszop

IPL 2025: PBKS बनाम RCB मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

Send Push
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 37th Match (Image Credit- Twitter X)

जारी के 18वें सीजन का 37वां मैच आज 20 अप्रैल, रविवार को पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की है।

मैच के बारे में जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का लक्ष्य ने आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद जब बेंगलुरू पंजाब से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप तीन मोमेंट्स के बारे में:

1. क्रुणाल पांड्या का शानदार कैच

मुकाबले में पंजाब किंग्स की पारी के दौरान अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 8वें ओवर में इनफाॅर्म श्रेयस अय्यर का बेहतरीन कैच लपका। बता दें कि रोमारियो शेफर्ड द्वारा फेंके गए इस ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर सामने की ओर एक शाॅट खेलते हैं और गेंद हवा में चली जाती है। इसके बाद लाॅन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पांड्या तेजी से भागते हुए एक कमाल का कैच लपकते हैं। क्रुणाल का यह कैच मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा।

2. सुयश शर्मा ने एक ओवर में झटके दो विकेट

मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इस टारगेट को और ज्यादा बड़ा कर सकती थी, अगर सुयश शर्मा पंजाब की पारी के 14वें ओवर में दो विकेट हासिल नहीं करते तो। इस ओवर में सुयश जोश इंग्लिश (29) और मार्कस स्टोइनिस (1) को बोल्ड कर देते हैं, जिस वजह से टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाती है। सुयश का यह ओवर मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।

3. विराट-देवदत्त की मैच विनिंग साझेदारी

पंजाब से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने पहला विकेट फिल साल्ट (1) के रूप में पहले ओवर की आखिरी गेंद पर गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद विराट कोहली (73*) और देवदत्त पडिक्कल ने (61) दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर मैच में आरसीबी को आगे कर दिया। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।

Loving Newspoint? Download the app now