मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी का 38वां मैच आज 20 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, मुकाबले में होम टीम एमआई ने सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 176 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, मुकाबले में के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीएसके के कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
बता दें कि सीएसके की पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए, और इस ओवर की फेंकी गई चौथी लो फुलटाॅस गेंद पर धोनी स्क्वायर लेग की ओर शाॅट खेलते हैं, जो हवा में चली जाती है। तो वहीं, इस गेंद पर आगे की ओर डाइव लगाते हुए तिलक वर्मा बेहतरीन तरीके से कैच को पूरा करते हैं।
धोनी मैच में 6 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही बता दें मुकाबले में धोनी का विकेट हासिल करने के बाद, बुमराह ने आईपीएल इतिहास में धोनी को लेकर कुल चौथी बार आउट किया है। तो वहीं, इस दौरान धोनी ने बुमराह के खिलाफ खेली गई 65 गेंदों में 62 रन बनाए हैं।
देखें किस तरह किया बुमराह ने धोनी को आउटदूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 176 रन बनाए हैं। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा 53* रन बनाकर नाबाद रहे, तो शिवम दुबे ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शेख रशीद ने 19 और डेब्यू कर रहे 17 वर्षीय आयुष मातरे ने 32 रनों की पारी खेली।
तो वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 और दीपक चाहर, अश्वनी कुमार व मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी क्या मुंबई चेन्नई से मिले इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?
You may also like
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक