IPL 2025, MI vs GT: जारी आईपीएल सीजन का 56वां मैच आज 6 मई को के बीच, मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात ने होम टीम मुंबई के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। एमआई की पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने रयान रिकेलटन (2) को कैच आउट कराकर वापसी का रास्ता दिखाया है। इसके बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में 7 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
अरशद खान द्वारा फेंके गए एमआई की पारी के चौथे ओवर की तीसरी बैक ऑफ लेंथ गेंद पर रोहित मिड ऑफ के ऊपर से एक शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में चली गई और प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच को लपकने में कोई भी गलती नहीं की।
देखें किस तरह रोहित शर्मा हुए आउटतो वहीं, इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस ने पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 56 रन बनाए हैं। क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादव 16* और विल जैक 30* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा 7 और रयान रिकेलटन 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं, गुजरात के लिए अभी तक सिराज और अरशद को 1-1 सफलता मिली है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनमुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
You may also like
आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे राज्यपाल की शपथ, 6 साल बाद बिहार को मिलेगा मुस्लिम गवर्नर ˠ
मौलाना: भारत से युद्ध जीतने के बाद माधुरी दीक्षित को ले जाऊंगा पाकिस्तान….
नमन धीर के गैरजिम्मेदार शॉट पर भड़के रोहित शर्मा, कैमरे में कैद हुआ गुस्सा; देखिए VIDEO
शनिदेव की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, कारोबार में मिलेगा हजारो गुना फल
फूफा नाबालिग भतीजी के इश्क में गिरफ्तार, मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर हुआ फरार, जानें